आंगनबाड़ी वर्करों ने सरकार खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन पंजाब सीटू द्वारा अपनी मांगों को लेकर ब्लाक प्रधान कमलजीत कौर के नेतृत्व में शहर के मुख्य चौक पुल के नीचे रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 09:53 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 09:53 PM (IST)
आंगनबाड़ी वर्करों ने सरकार खिलाफ किया रोष प्रदर्शन
आंगनबाड़ी वर्करों ने सरकार खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर) : आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन पंजाब सीटू द्वारा अपनी मांगों को लेकर ब्लाक प्रधान कमलजीत कौर के नेतृत्व में शहर के मुख्य चौक पुल के नीचे रोष प्रदर्शन किया गया।

पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कमलजीत कौर ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर लंबे समय से अपनी हकी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इससे पहले अकाली सरकार व अब कांग्रेस सरकार आंगनबाड़ी मुलाजिमों को उजाड़ने का काम कर रही है। वह इस मुद्दे पर शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिगला से भी कई बार मिल चुके हैं, परन्तु उन्होंने सिवाए झूठे राजनीतिक वादों के कुछ नहीं किया। जब तक उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। वर्करों द्वारा करीब एक घंटा रोष प्रदर्शन किया गया। बाद में सीडीपीओ हरबंस सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिलाया। इस मौके मनजीत कौर, कमलजीत कौर, हरप्रीत कौर, नीशा रानी, प्रवीन कौर, सुखविदर कौर व सुखदीप कौर आदि उपस्थित थे।

बेरोजगार ईटीटी-टीईटी पास अध्यापकों ने निकाला मार्च

डीसी कार्यालय समक्ष पक्का धरना लगाए बैठे बेरोजगार ईटीटी-टीईटी पास अध्यापकों ने शुक्रवार को डीसी कार्यालय से लालबत्ती चौक तक रोष मार्च किया गया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लालबत्ती चौंक में जाकर सरकार के झूठे वादों की गठरी फूंकी गई। रोष व्यक्त करते हुए सीनियर उपप्रधान संदीप सामा व सुखविदर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के ओएसडी कैप्टन संदीप संधू से शनिवार को होने वाली बैठक में यदि बेरोजगारों की मांगे नहीं मानी गई तो आने वाले समय में बेरोजगार अध्यापकों की ओर से नगर निगम चुनाव में कांग्रेस सरकार की पोल खोल रैलियां की जाएंगी। वहीं संघर्ष को तेज किया जाएगा।

इस मौके गुरमीत कौर, सुखविदर कौर, मनप्रीत कौर, रवि गुरदासपुर, सतीश गुरदासपुर, गुरप्रीत सिंह, सुरिदर सिंह गुरदासपुर, तरूण गुरदासपुर, लखवीर बठिडा, बेअंत मानसा, जसनदीप, जगपाल, सुरिदर, गगन, लवप्रीत, जसविदर व गगन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी