सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहा आसरा कॉलेज

संगरूर पटियाला-संगरूर हाईवे स्थित आसरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 09:57 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 09:57 PM (IST)
सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहा आसरा कॉलेज
सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहा आसरा कॉलेज

जागरण संवाददाता, संगरूर :

पटियाला-संगरूर हाईवे स्थित आसरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट जहां बेहतरीन उच्च शिक्षा देने में अग्रणी है, वहीं कॉलेज प्रबंधन द्वारा अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को भी अच्छे ढंग से निभाया जा रहा है। कालेज प्रबंधन द्वारा अपने 70 दर्जा चार कर्मियों को एक माह का राशन दिया गया। कॉलेज के चेयरमैन डॉ. आरके गोयल ने कोरोना के दौरान सराहनीय कार्य कर रहे मेडीकल स्टाफ, पुलिस, जिला प्रशासन, सफाई कर्मी व अन्य सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि गत चार महीनों से लगातार 100 से ज्यादा लोगों को हर माह परयाप्त राशन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों की इस कठिन समय मे सहायता करना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसके इलावा कालेज के अकादमी विभाग व अन्य स्टाफ के 150 सदस्यों को भी मास्क, सैनीटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग जैसी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। कॉलेज के एमडी डॉ. केशव गोयल ने कहा कि नए सेशन में पढ़ाई व छात्रों की सेहत का ध्यान रखते हुए कालेज को पूरी तरह सैनीटाइज किया है और जगह जगह पर हाथ धोने के इंतजाम किए हुए हैं। साथ ही कक्षाओं मे बैठने के लिए भी शारीरिक दूरी के हिसाब से बनाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी