कैंप में 48 नौजवानों ने किया रक्तदान

समाजसेवी प्रीत अमन शर्मा द्वारा अपने 45वें जन्मदिन पर स्वर्गीय पिता सुखदेव शर्मा की याद में मित्तल हेल्थ केयर ब्लड बैंक के सहयोग से मोहल्ला कृष्णा बाड़ा पटियाला गेट संगरूर में दूसरा रक्तदान कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 03:35 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 03:35 PM (IST)
कैंप में 48 नौजवानों ने किया रक्तदान
कैंप में 48 नौजवानों ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, संगरूर

समाजसेवी प्रीत अमन शर्मा द्वारा अपने 45वें जन्मदिन पर स्वर्गीय पिता सुखदेव शर्मा की याद में मित्तल हेल्थ केयर ब्लड बैंक के सहयोग से मोहल्ला कृष्णा बाड़ा पटियाला गेट संगरूर में दूसरा रक्तदान कैंप लगाया गया। बलजिदर सिंह मल्ली पीए पूर्व विधायक अरविद खन्ना ने शिरकत की। कैंप के दौरान करीब 48 नौजवानों ने रक्तदान किया। सरकारी अस्पताल की टीम द्वारा इकटठा किया गया। पीए बलजिदर सिंह ने कहा कि ऐसे कैंप लगने से सरकारी अस्पताल में खून की कमी दूर होगी। रक्तदानियों को सर्टिफिकेट व पदक भेंट किए।

धन्न सिंह काहलों पूर्व एमसी, रिपुदमन सिंह ढिल्लों पूर्व प्रधान नगर कौंसिल, इंद्रपाल सीबिया, विशाल गर्ग, एडवोकेट नरेश जुनेजा, केके राव, गुरिदर पाल सिंह, दिनेश बांसल, रविदर गुडु, जसपाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में शहर निवासी मौजूद थे।

--------------------

270 मरीजों की आंखों का चेकअप, 35 के डाले गए लैंस

संवाद सहयोगी, धूरी (संगरूर)

श्री सत्य साईं सेवा समिति धूरी द्वारा आंखों का फ्री चेकअप कैंप सीपी भाटिया एडवोकेट जिला अध्यक्ष सत्य साईं सेवा समिति की अध्यक्षता में आर्य कालेज में लगाया गया। 270 मरीजों की आंखों का निरीक्षण किया गया और 35 मरीजों के लैंस डाले गए।

डा. श्रुति ने कहा प्रत्येक व्यक्ति को गाड़ी या बाइक चलाते समय चश्मे का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। ताकि हवा में घुली मिट्टी के कण आंखों में न पड़े। मिट्टी के कण आंख में एलर्जी पैदा करते हैं। धीरे-धीरे आंखों की निगाह कम होने लगती है। ऐसे में वर्ष में दो बार आंखों का निरीक्षण डाक्टर से जरूर करवाएं ताकि जो दिक्कत हो आंखों की समय पर ही उसका उपचार करवाया जा सके। कैंप में आए डॉक्टरों का समिति के सदस्यों द्वारा सहयोग देने पर सम्मान भी किया गया।

chat bot
आपका साथी