ऑनलाइन शॉ¨पग मेंनिकले पत्थर, कंपनी को जुर्माना

जेएनएन, मूनक (संगरूर) ऑनलाइन सामान मंगवाने का क्रेज लोगों में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। वहीं ऑनलाईन

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 06:32 PM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 06:32 PM (IST)
ऑनलाइन शॉ¨पग मेंनिकले पत्थर, कंपनी को जुर्माना

जेएनएन, मूनक (संगरूर)

ऑनलाइन सामान मंगवाने का क्रेज लोगों में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। वहीं ऑनलाईन शॉ¨पग के दौरान कई तरह की ठगी सामने आ रही है। इसी तरह उपभोक्ता फोरम ने उपभोक्ता को सामान की जगह पत्थर भेजने के चलते एक कंपनी को सामान की राशि सहित 10 हजार रुपये का जुर्माना देने का आदेश सुनाया है।

एडवोकेट संदीप गोयल ने बताया कि पीड़ित संदीप कौर पुत्री गुर¨वदर ¨सह निवासी लहरा ने ईबे इंडिया प्राइवेट लिमिटेड वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे गोरेगांव मुंबई से होम थिएटर फुल एचडी प्रोजक्टर ऑनलाइन मंगवाया था, लेकिन जब कोरियर बैग खोला तो उसमें दो पत्थर निकले। उन्होंने कंपनी के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में केस दायर कर दिया। फोरम ने फैसला सुनाते हुए कंपनी को प्रोडक्टर की पूरी राशि 96,500 रुपये वापस देने व 10 हजार रुपये जुर्माना देने का आदेश सुनाया है।

chat bot
आपका साथी