कॉलेज में मनाया विद्यार्थी दिवस

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 01:19 AM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 01:19 AM (IST)
कॉलेज में मनाया विद्यार्थी दिवस

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर)

सरकारी कॉलेज ऑफ एजुकेशन मालेरकोटला के नए शैक्षणिक सेशन के विद्यार्थियों की ओर से विद्यार्थी दिवस मनाया गया। कॉलेज इंचार्ज शिल्पा अग्रवाल व कर्मप्रीत कौर की अगुआई में छात्राओं ने सभ्याचारक कार्यक्रम पेश किए तथा विद्यार्थियों के कर्तव्य पर प्रकाश डाला। छात्रा दीक्षा जैन, श्रुति जैन, सलोनी मित्तल, फरहीन, नाजिया प्रवीन, प्रिंस व संदीप ने मंच संचालन किया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मोहम्मद इकबाल ने विद्यार्थियों से कहा कि नए दाखिल हुए छात्रों की ओर से विद्यार्थी दिवस का आयोजन करना एक बेहतर रिवायत है। इस दौरान छात्रों को संस्था, देश व समाज के प्रति जिम्मेदारियों व कर्तव्यों के बारे में प्रेरित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी