गणेश उत्सव में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 01:18 AM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 01:18 AM (IST)
गणेश उत्सव में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, अहमदगढ़

श्री लक्ष्मी नारायण सेवा दल (रजि.) अहमदगढ़ की ओर से हर साल की तरह इस साल भी गणपति उत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत दूसरे दिन भजन गायक टीनू सिंह ने भजन कि माये नी माये लोग झूठ बोलते आदि गाकर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। इस मौके पर प्रधान हैपी जिंदल, उपिंदर सौफत, हरविंदर सिंह बबू, साधू सिंह, विकास टंडन, प्रमोद मित्तल, नारायण दास, विमल शर्मा, रविंदर पुरी, कृष्ण सिंगला, नरेंद्र कश्यप बिल्लू, सुरिंदर कुमार, अरूण गोयल, विकी शर्मा, राजू त्रिलोकी, चमन लाल, डॉ. केसी गोयल आदि उपस्थित थे। मंदिर के पुजारी पंडित हरीश शर्मा ने गणेश जी की आरती के बाद प्रसाद बांटा।

chat bot
आपका साथी