100 मीटर दौड़ में युगराज ¨सह पहले स्थान पर

चमकौर साहिब बीबी शरन कौर खालसा कॉलेज चमकौर साहिब की तरफ से पहली एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 10:06 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 10:06 PM (IST)
100 मीटर दौड़ में युगराज ¨सह पहले स्थान पर
100 मीटर दौड़ में युगराज ¨सह पहले स्थान पर

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब

बीबी शरन कौर खालसा कॉलेज चमकौर साहिब की तरफ से पहली एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। पहली एथलेटिक मीट होने के कारण कॉलेज विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कॉलेज के विद्यार्थियों को अलग- अलग मुकाबलों में हिस्सा लेने के लिए चार हाऊस बाबा अजीत ¨सह जी हाऊस, बाबा जुझार ¨सह जी हाऊस, बाबा जोरावर ¨सह जी हाऊस, बाबा फतेह ¨सह जी हाऊस में बांटा गया। लड़कों की 100 मीटर दौड़ में युगराज ¨सह ने पहला स्थान, शाहबाज ¨सह ने दूसरा स्थान, जसप्रीत ¨सह ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में सिमरनजीत कौर ने पहला स्थान, कुल¨वदर कौर ने दूसरा स्थान, खुशप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कों की 200 मीटर दौड़ में शाहबाज ¨सह ने पहला स्थान, युगराज ¨सह ने दूसरा स्थान और नवदीप ¨सह ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों की 200 मीटर दौड़ में सिमरनजीत कौर ने पहला स्थान, जसप्रीत कौर ने दूसरा स्थान और कुल¨वदर कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। 400 मीटर दौड़ लड़के में युगराज ¨सह ने पहला स्थान, कमलप्रीत ¨सह ने दूसरा स्थान और जसप्रीत ¨सह ने तीसरा स्थान हासिल किया। 400 मीटर दौड़ लड़कियों में दमनप्रीत कौर ने पहला स्थान और गुरप्रीत कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया। 800 मीटर दौड़ लड़के में कमलप्रीत ¨सह ने पहला स्थान, प्रभनूर ¨सह ने दूसरा स्थान और जशनप्रीत ¨सह ने तीसरा स्थान हासिल किया। 800 मीटर दौड़ लड़कियों में हरदीप कौर ने पहला स्थान, सुखप्रीत कौर ने दूसरा स्थान और दमनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। रिले रेस में लड़कों में बाबा अजीत ¨सह जी हाऊस ने पहला स्थान, बाबा जुझार ¨सह जी हाऊस ने दूसरा स्थान और बाबा फतेह ¨सह जी हाऊस ने तीसरा स्थान हासिल किया। रिले रेस लड़कियों में बाबा जोरावर ¨सह जी हाऊस ने पहला स्थान, बाबा फतेह ¨सह जी हाऊस ने दूसरा स्थान और बाबा अजीत ¨सह जी हाऊस ने तीसरा स्थान हासिल किया। जं¨पग ईवेंटस लड़कियों में लंबी छलांग में खुशप्रीत कौर ने पहला स्थान, कुल¨वदर कौर ने दूसरा स्थान और हरदीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। तीन टांग दौड़ में रमनदीप कौर और सिमरनजीत कौर ने पहला स्थान, गुरप्रीत कौर और खुशप्रीत कौर ने दूसरा स्थान और सुख¨वदर कौर और अम¨नदर कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। धीरे साइकिल चलाने में म¨नदर राणा ने पहला स्थान, मनदीप ¨सह ने दूसरा स्थान और चरनजीत ¨सह ने तीसरा स्थान हासिल किया। बोरी छलांग में सिमरनजीत कौर ने पहला स्थान, गुरप्रीत कौर ने दूसरा स्थान और संदीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। घड़ा सिर पर रख कर दौड़ने में सिमरनजीत कौर ने पहला स्थान और संदीप कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया। इनामों के वितरण मौके जिला शिक्षा अफसर शरनजीत ¨सह जी विशेष तौर पर पहुंचे। कालेज ¨प्रसिपल डॉ. इंद्रजीत ¨सह ने उनका स्वागत किया। समापन समारोह के दौरान शरनजीत ¨सह जी ने विद्यार्थियों को इनाम वितरित किए। इस दौरान समूह विद्यार्थी और स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी