चंडीगढ़ मार्का शराब के साथ एक काबू, एक मौके से फरार

रूपनगर ¨सह भगवंतपुरा की पुलिस ने विशेष नाके के दौरान एक व्यक्ति को चंडीगढ़ बिक्री वाली शराब के साथ काबू किया है जबकि उसका साथी फरार होने में कामयाब हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 09:32 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 09:32 PM (IST)
चंडीगढ़ मार्का शराब के साथ एक काबू, एक मौके से फरार
चंडीगढ़ मार्का शराब के साथ एक काबू, एक मौके से फरार

संवाद सहयोगी, रूपनगर

¨सह भगवंतपुरा की पुलिस ने विशेष नाके के दौरान एक व्यक्ति को चंडीगढ़ बिक्री वाली शराब के साथ काबू किया है जबकि उसका साथी फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। थाना ¨सह भगवंतपुरा से हासिल की गई जानकारी के अनुसार वोटों की गिनती को देखते हुए पुलिस पार्टी के द्वारा विभिन्न स्थलों पर नाके लगाए गए थे। पुलिस के अनुसार गांव दुलची माजरा के टी-प्वाइंट पर जिस पुलिस पार्टी ने नाका लगाया हुआ था उस नाके पर मो¨रडा साइड से एक एक्टिवा पीबी-12 एई-5847 पर सवार दो व्यक्तियों ने पुलिस नाका देख विपरीत दिशा को भागने की कोशिश जिनका पीछा किया गया लेकिन एक्टिवा पर सवार एक व्यक्ति भाग गया जबकि दूसरे को पुलिस पार्टी ने पीछा करते हुए पकड़ लिया। इस पुलिस पार्टी ने जब एक्टिवा पर रखे दो बैगों की तलाशी ली तो उनमें से चंडीगढ़ बिक्री वाली शराब की बोतलें पाई गई जिनकी संख्या 96 बोतल यानि आठ पेटी पाई गई है। मौके पर पकड़े गए आरोपित व¨रदर ¨सह तथा उसके फरार हुए साथी अर्षदीप ¨सह के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने अर्षदीप ¨सह की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी