भाखड़ा बांध में दोगुनी हुई पानी की आवक

दुर्गम हिमखंडों तक फैले भाखड़ा बांध के विशाल कैचमेंट एरिया में पड़ रही गर्मी तथा कुछ इलाकों में हुई बारिश के चलते पानी की आवक दुगनी हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 09:44 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 09:44 PM (IST)
भाखड़ा बांध में दोगुनी हुई पानी की आवक
भाखड़ा बांध में दोगुनी हुई पानी की आवक

सुभाष शर्मा, भाखड़ा बांध (नंगल)

दुर्गम हिमखंडों तक फैले भाखड़ा बांध के विशाल कैचमेंट एरिया में पड़ रही गर्मी तथा कुछ इलाकों में हुई बारिश के चलते पानी की आवक दुगनी हो गई है। गत वर्ष आज के दिन डैम में पानी की आवक 30169 क्यूसिक थी, जबकि शुक्रवार प्रात: 6 बजे दर्ज आंकड़ों के अनुसार आवक 33364 क्यूसिक तक पहुंच गई है। भाखड़ा बांध के नियंत्रण कक्ष में दर्ज आंकड़ों के अनुसार डैम से 17950 क्यूसिक पानी छोड़ कर शेष जमा कर लिए जाने के चलते डैम का जल स्तर 1496.50 फीट तक पहुंच गया है। यह जल स्तर गत वर्ष आज के दिन की अवधि की तुलना में 64.75 फीट कम है। ब्यास नदी से पानी की आवक 8470 क्यूसिक दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान डैम का जल स्तर 2.87 बढ़ गया है। पिछले साल आज के दिन डैम का जलस्तर 1.49 फीट बढ़ा था। डैम के पावर प्लांटों के माध्यम से छोड़ गए पानी से 100.13 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया है।

----8 जुन, 2018 प्रात: 6 बजे कंट्रोल रूम में दर्ज भाखड़ा बांध के आंकड़े--

8-06-18 8-06-17

जल स्तर 1496.50 फीट 1561.25 फीट

पानी की आवक 33364 क्यूसिक 30169 क्यूसिक

आऊट फ्लो 17950 क्यूसिक 15188 क्यूसिक

ब्यास नदी से आवक 8470 क्यूसिक 7852 क्यूसिक

विद्युत उत्पादन 100.13 लाख यूनिट 100.88 लाख यूनिट

24 घंटे में जल स्तर

में वृद्धि 2.87 फीट वृद्धि --1.49 फीट

chat bot
आपका साथी