पानी की आवक में कमी से घटा जलस्तर

भाखड़ा बाध के जलस्तर में लगातार कमी होती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jun 2019 05:30 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jun 2019 05:30 PM (IST)
पानी की आवक में कमी से घटा जलस्तर
पानी की आवक में कमी से घटा जलस्तर

जासं, भाखड़ा बांध (नंगल): भाखड़ा बाध के जलस्तर में लगातार कमी होती जा रही है। हालांकि यह चिंता का विषय नहीं है, क्योंकि इस बार जलस्तर पिछले साल आज के दिन के जलस्तर 1498.12 फीट की तुलना में अभी भी 106.52 फीट अधिक है। बांध में पर्याप्त जलस्तर होने के परिणामस्वरूप पंजाब-हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली को भाखड़ा बांध की तरफ से बिजली व पानी की पूरी सप्लाई दी जा रही है। रविवार प्रात: छह बजे दर्ज आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घटे के दौरान पानी की आवक 25875 क्यूसिक दर्ज की गई है। आवक में से माग के अनुसार 32600 क्यूसिक पानी बांध से छोड़ा गया है।

भाखड़ा बाध के विशाल कैचमेंट एरिया से आने वाले पानी में कमी की वजह पहाड़ों में बर्फ का न पिघलना है। इन दिनों डैम में आने वाले पानी का मुख्य स्त्रोत बर्फ का पिघलना ही होता है। ऐसे में बर्फ के कम पिघलने से ही जलस्तर कम हो रहा है। छोड़े गए पानी से 240.36 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया है। पिछले साल आज के दिन 21029 क्यूसिक पानी छोड़कर 120.88 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया था। भाखड़ा बाध में ब्यास नदी से आने वाले पानी का ग्राफ 7738 क्यूसिक दर्ज किया गया है।

23 जून: 6 बजे कंट्रोल रूम में दर्ज भाखड़ा बांध के आंकड़े---

23-06-19 23-06-18

जल स्तर 1604.64 फीट 1488.12 फीट

पानी की आवक 25875 क्यूसिक 12759 क्यूसिक

आऊट फ्लो 32000 क्यूसिक 21029 क्यूसिक

ब्यास नदी से आवक 7738 क्यूसिक 6113 क्यूसिक

विद्युत उत्पादन 240.36 लाख यूनिट 120.88 लाख यूनिट

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी