ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से मरा हमारा बच्चा, पुलिस ने बनाई गलत रिपोर्ट : सतनाम

रूपनगर : रविवार सायं रूपनगर-नवांशहर मार्ग पर गांव मंडेर के पास इसी गांव के मोटरसाइकिल सवार दंपती व उनका ढाई साल का बच्चा एक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से घायल हो गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 07:32 PM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 07:32 PM (IST)
ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से मरा हमारा बच्चा, पुलिस ने बनाई गलत रिपोर्ट : सतनाम
ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से मरा हमारा बच्चा, पुलिस ने बनाई गलत रिपोर्ट : सतनाम

जागरण संवाददाता, रूपनगर : रविवार सायं रूपनगर-नवांशहर मार्ग पर गांव मंडेर के पास इसी गांव के मोटरसाइकिल सवार दंपती व उनका ढाई साल का बच्चा एक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से घायल हो गए थे। इस हादसे में घायल हुए ढाई साल के बच्चे गुरजोत ¨सह को अस्पताल ले जाने पर मृतक घोषित कर दिया गया। हादसे में बच्चे के पिता सतनाम ¨सह को भी चोटें लगीं। सतनाम ¨सह ने रूपनगर सिविल अस्पताल में मीडिया से बातचीत में काठगढ़ पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके बेटे की मौत के जिम्मेदार ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को बचाया जा रहा है। जो बयान उन्होंने रविवार सायं पुलिस को दिए थे, उसके विपरीत पुलिस ने एफआइआर में बयान दर्ज कर दिए हैं। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में लिख दिया है कि उनका मोटरसाइकिल लावारिस पशु से टकराया था, जिसके बाद उनका मोटरसाइकिल गिर गया और वो दुर्घटनाग्रस्त हो गए। सतनाम ¨सह ने बताया कि पुलिस ने झूठी एफआइआर दर्ज कर दी है। सतनाम ¨सह ने कहा कि रविवार सायं वो अपने ससुराल गांव इथोपिया जिला नवांशहर जा रहा था। जब वह अपने गांव मंडेर से इथोपिया के लिए चला तो ¨लक मार्ग पर ही एक ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने उनके मोटरसाइकिल को टक्कर दी जिससे वह मोटरसाइकिल समेत गिर पड़े और उसकी पत्नी की गोद में पकड़ा उनका ढाई साल का बेटा गुरजोत ¨सह भी नीचे गिर गया। राहगीरों ने उनके बच्चे को रूपनगर के परमार अस्पताल में तुरंत पहुंचाया जहां डाक्टर ने उनके बच्चे को मृतक घोषित कर दिया। उन्होंने काठगढ़ थाने की पुलिस को बयान दिए थे कि ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट से वो दुर्घटनाग्रस्त हुए और हादसे में उनके बच्चे की जान चली गई, लेकिन पुलिस ने एफआइआर में इस बात का जिक्र किए बगैर ये लिख दिया कि लावारिस पशु के साथ टकराने से उनका मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हुआ। गांववासी बोले, पुलिस बचा रही ट्रैक्टर चालक को

गांव मंडेर के दीन दयाल, रामजी दास, जीता, हर¨वदर कुमार, जो¨गदर कौर, हरप्रीत कौर, सुख¨वदर कौर, सुमना देवी, सोमा, ¨रपी, हीरा आदि ने कहा कि ट्रैक्टर ट्राली जिसने सतनाम ¨सह की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, उसके चालक के पास ड्राइ¨वग लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने बेसहारा पशु के साथ टक्कर होने की बात कही है वो झूठी है। ट्रैक्टर ट्रॉली चालक गांव का ही है। सतनाम ¨सह के ससुर प्रभदयाल ने कहा कि पुलिस जान-बूझकर सतनाम ¨सह पर चार बोतलें शराब मोटरसाइकिल पर ले जाने का आरोप मढ़ रही है, ये गलत है। पहले जो बयान दिए थे, उसी पर दर्ज की कार्रवाई: एसएचओ जागर ¨सह

काठगढ़ के एसएचओ जागर ¨सह ने कहा कि पहले जो बच्चे के परिजनों और गांववासियों ने बयान दर्ज करवाए थे उसके मुताबिक 174 की कार्रवाई की जा रही है। अब बच्चे के पिता जो बयान दे रहे हैं, उसको दर्ज करके बनती कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी