चोर निकले नशा तस्कर, गिरफ्तार

रूपनगर रूपनगर सीआइए स्टाफ दो और सिटी रूपनगर पुलिस टीम ने नशा तस्करी तथा चोरी की वारदातों में शामिल दो चोरों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 10:05 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 10:05 PM (IST)
चोर निकले नशा तस्कर, गिरफ्तार
चोर निकले नशा तस्कर, गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, रूपनगर

रूपनगर सीआइए स्टाफ दो और सिटी रूपनगर पुलिस टीम ने नशा तस्करी तथा चोरी की वारदातों में शामिल दो चोरों को गिरफ्तार किया है। इनसे भारी मात्रा में नशीला पाउडर तथा नशीली गोलियां बरामद की गई हैं। रूपनगर सीआइए-2 में प्रेस काफ्रेंस में एसपी (आइ) बल¨वदर ¨सह रंधावा ने बताया कि जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनावों संबंधी की जा रही चे¨कग के दौरान सीआइए स्टाप रूपनगर के इंचार्ज इंसपेक्टर अमरबीर सिह की अगुवाई में सिटी पुलिस की टीम ने पटवारखाना चौक से बचत चौक रूपनगर की तरफ जा रही थी तो सायं करीब पांच बजे डीएफओ रिहायश के समीप नए बस अड्डे से आते रास्ते पर दो युवकों को पूछताछ के लिए रोका। युवक पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गए और भाग गए। पुलिस पार्टी ने उसे पकड़ा तो उनसे अपना नाम अजय कुमार उर्फ अज्जू पुत्र कुलदीप ¨सह वासी मकान नंबर 17ए ग्रीन एवेन्यू रूपनगर तथा दूसरे ने अपना नाम पारस कुमार पुत्र विजय कुमार उर्फ सीमस शर्मा वासी मकान नंबर 1306 मोहल्ला छोटा खेड़ा रूपनगर बताया। उनकी तलाशी के दौरान अज्जू से पुलिस ने एक लिफाफे में से आठ पत्ते नशीली गोलियां (टरामाडोल) तथा एक अन्य लिफाफे में से 520 ग्राम नशीला पाउडर (चिट्टा) बरामद किया है। इसी तरह पारस की तलाशी के दौरान उसकी पेंट की दायीं जेब से लिफाफे में 3 पत्ते नशीली गोलियां (टरामाडोल) तथा एक अन्य लिफाफे से 100 ग्राम नशीला पाउडर (चिट्टा) बरामद किया है। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21/22/61/85 के तहत केस दर्ज किया गया है। चोरी वाले दिन शहर छोड़ देता है अज्जू पुलिस के मुताबिक चोरी का आदी अज्जू का चोरी करने का तरीका ही अलग है। वो सुबह से रूपनगर के आसपास शहरों में घूमता रहता है। वहां से नशा खरीदता है और खूब नशा करता है। फिर रात को करीब दस बजे शहर में दाखिल होता है। रात में दो से तीन स्थानों पर चोरी की वारदात करता है तथा फिर शहर से बाहर चला जाता है। पांच छह दिन बाहर रहता है।

महंत सिलवी के फ्लैट में की थी अज्जू ने चोरी आरोपितों में अज्जू के खिलाफ सिटी थाना रूपनगर में छह चोरी के मामले दर्ज हैं, जबकि पारस के खिलाफ दो चोरी के मामले दर्ज हैं। अज्जू ने पिछले दिनों एलआइजी फ्लैट्स में से सिलवी महंत के फ्लैट में ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया था। आरोपित अज्जू ने इस चोरी को कबूल लिया है।

chat bot
आपका साथी