लोगों झगड़ा निपटाने गए थे पुलिस थाने, घर आकर आपस में लड़ पड़े

सरपंच और एक महिला पंच चौकी से लौटने के उपरांत गांव पहुंचकर आपस में ही झगड़ पड़े।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Mar 2020 11:05 PM (IST) Updated:Sun, 15 Mar 2020 06:16 AM (IST)
लोगों झगड़ा निपटाने गए थे पुलिस थाने, घर आकर आपस में लड़ पड़े
लोगों झगड़ा निपटाने गए थे पुलिस थाने, घर आकर आपस में लड़ पड़े

संवाद सूत्र, घनौली: घनौली के गांव थली कलां में हुए दो अलग- अलग झगड़ों को निपटाने के लिए पुलिस चौकी घनौली गए ग्राम पंचायत सदस्यों में से सरपंच और एक महिला पंच चौकी से लौटने के उपरांत गांव पहुंचकर आपस में ही झगड़ पड़े। पुलिस ने सरपंच कुलवंत कौर के बयान पर महिला पंचायत सदस्य सरबजीत कौर, उसके दोनों पुत्रों हरप्रीत सिंह और प्रगट सिंह और एक अन्य व्यक्ति सुरिदर सिंह पुत्र दुर्गा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी घनौली में थली कलां निवासी सुरिदर कौर पत्नी हरदयाल सिंह ने हरभजन सिंह पुत्र ईशर सिंह के खिलाफ मकान के झगड़े को लेकर और सरपंच कुलवंत कौर ने सुरिदर सिंह पुत्र दुर्गा सिंह के खिलाफ जादू टोने करने के शक को लेकर शिकायत दी हुई थी। दोनों शिकायतों के संबंध में गांव पंचायत के सदस्य और कुछ गांव वासी पुलिस चौकी घनौली पहुंचे । चौकी से बाहर निकलते समय सरपंच कुलवंत कौर के पति रछपाल सिंह और पंचायत मेंबर सरबजीत कौर के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई। वहां मौजूद अन्य लोगों ने दोनों गुटों को शांत करवा कर घर भेज दिया। गांव पहुंचने से कुछ समय बाद पंचायत मेंबर सरबजीत कौर और सरपंच कुलवंत कौर के पारिवारिक सदस्यों के बीच फिर झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों गुटों के लोग घायल हो गए। पुलिस चौकी घनौली के मुंशी कंवर राज कुमार ने बताया कि पुलिस को सरपंच कुलवंत कौर ने दिए बयान में बताया कि उसका पति रछपाल सिंह अपनी दुकान जा रहा था कि रास्ते में उसे सुरिदर सिंह पुत्र दुर्गा सिंह, हरप्रीत सिंह, प्रगट सिंह पुत्र अमर सिंह और सरबजीत कौर पत्नी अमर सिंह ने घेरकर बिना किसी कारण पीटना शुरू कर दिया। जब वह और उसकी लड़की रछपाल सिंह को छुड़ाने लगीं, तो उन्होंने उनको भी पीटना शुरू कर दिया। सरपंच के बयान के आधार पर चार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। दूसरी तरफ पंचायत सदस्य सरबजीत कौर ने कहा कि रछपाल सिंह ने उनके घर पहुंच कर उन पर हमला किया। इस दौरान वह और उसका पुत्र घायल हो गए।

chat bot
आपका साथी