चोरों ने बंद घर में लगाई सेंध, 25 हजार की नकदी चुराई

गुरु नगरी श्री आनंदपुर साहिब के चोई बाजार में सोमवार रात चोरों ने एक घर में चोरी कर 25 हजार रुपये नकदी चुरा ली।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 04:21 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 09:57 PM (IST)
चोरों ने बंद घर में लगाई सेंध, 25 हजार की नकदी चुराई
चोरों ने बंद घर में लगाई सेंध, 25 हजार की नकदी चुराई

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: गुरु नगरी श्री आनंदपुर साहिब के चोई बाजार में सोमवार रात चोरों ने एक घर में चोरी कर 25 हजार रुपये नकदी चुरा ली। पीड़ित अमर सोढ़ी और किरण सोढ़ी ने बताया कि वह सभी परिवार समेत घर से बाहर गए हुए थे। जब घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा था। घर की अलमारियों को बुरी तरह के साथ तोड़ कर उनमें से कपड़े और अन्य सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर अलमारी में रखे 25 हजार रुपये ले गए हैं। इसकी सूचना आनंदपुर साहिब पुलिस को दे दी गई है। चौकी इंचार्ज गुरमुख सिंह और एएसआइ राम कुमार ने कहा कि जांच जारी है। जब भी कोई सुराग मिलेगा, तो कार्रवाई कर इस मामले को हल कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी