संत बाबा जानकी दास सोसयटी ने लड़कियों को बांटी मशीनें

संत बाबा जानकी दास वेलफेयर सोसायटी चनौली द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण सेंटर में कोर्स मुकम्मल कर चुकी लड़कियों को सिलाई मशीनें व प्रमाण पत्र दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 08:34 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 08:34 PM (IST)
संत बाबा जानकी दास सोसयटी ने लड़कियों को बांटी मशीनें
संत बाबा जानकी दास सोसयटी ने लड़कियों को बांटी मशीनें

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी : संत बाबा जानकी दास वेलफेयर सोसायटी चनौली द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण सेंटर में कोर्स मुकम्मल कर चुकी लड़कियों को सिलाई मशीनें व प्रमाण पत्र दिए। संस्था की अध्यक्ष सुनीता देवी ने बताया कि सेंटर में 23 छात्राओं ने उक्त कोर्स पूरा किया है। इसके लिए संस्था द्वारा उन्हें अपनी आर्थिकता को मजबूत बनाने व कार्य आरंभ करने के लिए उक्त सिलाई मशीनें भेंट की गई। विशेष रूप से उपस्थित हुए महंत दीपक गिरी ने कहा कि अभिभावक अपनी लड़कियों को अच्छी शिक्षा दें, जिससे वह जिदगी की प्रत्येक मुश्किल का डटकर सामना करने के समर्थ बन सकें। समाजसेवी हरबंस लाल सैनी ने भी लड़कियों को लगन से कार्य करने के लिए उत्साहित किया। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष सुनीता देवी, सर्बजीत कौर, मोनिका, रज्जी सहित सेंटर की छात्राएं और गांववासी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी