बाजार रहे सुनसान, लापरवाही दिखाने वालों के काटे 72 चालान

सरकार के आदेश अनुसार रविवार को लगाया गया लाकडाउन रूपनगर में पूरी तरह से कामयाब रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 10:31 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 10:31 PM (IST)
बाजार रहे सुनसान, लापरवाही दिखाने वालों के काटे 72 चालान
बाजार रहे सुनसान, लापरवाही दिखाने वालों के काटे 72 चालान

संवाद सहयोगी, रूपनगर : सरकार के आदेश अनुसार रविवार को लगाया गया लाकडाउन रूपनगर में पूरी तरह से कामयाब रहा। रविवार को मात्र जरूरी वस्तुओं की दुकानें व कुछ मेडिकल स्टोर खुले लेकिन अन्य कारोबार पूरी तरह से ठप रहा। पुलिस ने बेला चौक, सरहिद नहर के पुराने पुल के दोनों तरफ व कालेज रोड पर हेैड व‌र्क्स की तरफ से आने वालों से पूछताछ भी की व उनके ई-पास चैक किए। रूपनगर के ट्रैफिक इंचार्ज अनिल कुमार के अनुसार उनकी टीम ने बिना कारण व बिना ई-पास वाहन लेकर निकलने वालों के 26 चालान काटे गए हैं जबकि बिना मास्क घूमने वाले 46 व्यक्तियों के चालान काटते हुए उनसे पांच-पांच सौ रूपये बतौर जुर्माना वसूल किए गए हैं।

वहीं दुकानदारों का कहना है कि दो दिन के लॉकडाउन का औचित्य क्या है यह समझ से बाहर है। मुकेश गुप्ता ने कहा कि सरकार ने शनिवार को शाम पांच बजे तक दुकानें खोलने की मंजूरी तो दे रखी है लेकिन आम लोगों के लिए लाकडाउन भी लगाया हुआ है जिसके तहत किसी को घरों से बाहर निकलने की आज्ञा नहीं दी, ऐसे में दुकानें खोलने का क्या फायदा बल्कि पहले से मंदी झेल रहे दुकानदारों को शनिवार को ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है।

chat bot
आपका साथी