नंगल में जंगल बनी पावरकाम के हेड व‌र्क्स की ग्रीन बेल्ट, सुंदरता प्रभावित

शहर में नंगल डैम झील की खूबसूरत वादियों के साथ श्री आनंदपुर साहिब हाइडल चैनल प्रोजेक्ट की ग्रीन बेल्ट जंगल का रूप धारण कर चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 06:21 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 06:21 PM (IST)
नंगल में जंगल बनी पावरकाम के हेड व‌र्क्स की ग्रीन बेल्ट, सुंदरता प्रभावित
नंगल में जंगल बनी पावरकाम के हेड व‌र्क्स की ग्रीन बेल्ट, सुंदरता प्रभावित

सुभाष शर्मा, नंगल : शहर में नंगल डैम झील की खूबसूरत वादियों के साथ श्री आनंदपुर साहिब हाइडल चैनल प्रोजेक्ट की ग्रीन बेल्ट जंगल का रूप धारण कर चुकी है। लंबे समय से यहा झाड़ियों का जंगल मनोहरी वादियों को निहारने के दौरान बाधा बना हुआ है। करीब तीन साल पहले इस ग्रीन बेल्ट को शिवालिक माडल सीसे स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने सफाई अभियान चलाकर साफ किया था। उसके बाद यहा नए फूल पौधे लगाना तो एक तरफ बल्कि सफाई तक भी नहीं की जा सकी है। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों की भारी कमी से जूझ रहे महकमा पावरकाम के नंगल हेडव‌र्क्स के पास से रात के समय गुजरना खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि नहर किनारे जाने वाले मागरें की हेड व‌र्क्स के साथ से गुजरते सड़क मार्ग पर गढ्डों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों हुई बारिश ने गढ्डे और ज्यादा गहरे कर दिए हैं।

बता दें कि हेड व‌र्क्स की ग्रीन बेल्ट को करीब आठ साल पहले जालिया लगाकर बंद कर दिया था जिसके बाद से यहा खूबसूरत मनोहारी वादियों को देखने के लिए आने वाले पर्यटकों व लोगों में निराशा पाई जा रही है। अब तो यह ग्रीन बेल्ट झाड़ियों का जंगल बन चुकी है।

उधर पावरकाम महकमा के एक्सईएम इंद्र अवतार सिंह पहले ही कह चुके हैं कि विभाग के पास रखरखाव के लिए बजट नहीं है। कर्मचारियों की रिटायरमेंट हो जाने के कारण मैनपावर की कमी भी बरकरार है। इन हालातों में पुलों व नहर के रखरखाव जैसे कार्य प्रभावित हैं। वहीं पिछले दिनों नंगल नगर कौंसिल के जेई दलजीत सिंह ने भरोसा दिलाया था कि नगर कौंसिल गढ्डों को भरने की दिशा में एस्टीमेट तैयार करेगी, लेकिन कौंसिल ने भी यहा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

chat bot
आपका साथी