कोविड नियमों के दायरे में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस: विकास

गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारियों के मद्देनजर बुधवार को नंगल में तहसीलदार विकास शर्मा ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 05:19 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 05:19 PM (IST)
कोविड नियमों के दायरे में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस: विकास
कोविड नियमों के दायरे में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस: विकास

जागरण संवाददाता, नंगल: गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारियों के मद्देनजर बुधवार को नंगल में तहसीलदार विकास शर्मा ने बैठक की। उन्होंने गणतंत्र दिवस के आयोजन को कोविड-19 के नियमों के अनुसार आयोजित करने के दिशा निर्देश देते हुए अधिकारियों की ड्यूटियां भी लगाईं। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करके ही इस बार गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग, सामाजिक दूरी व स्वच्छता जैसे अन्य प्रबंध अनिवार्य बनाए जाएंगे। पुलिस विभाग की ओर से मार्च पास्ट तथा अध्यापकों की ओर से राष्ट्रीय गान प्रस्तुत होगा। राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद समारोह की शुरुआत की जाएगी। यह भी तय किया गया कि समारोह की फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को लड़कों के सरकारी सीसे स्कूल नंगल में होगी।

chat bot
आपका साथी