धान की लिफ्टिग को लेकर हंगामा, शर्तो पर समझौता

पनगर के साथ लगते घनौली क्षेत्र की अनाज मंडी में धान की लिफ्टिंग न होने कारण किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 11:56 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:15 AM (IST)
धान की लिफ्टिग को लेकर हंगामा, शर्तो पर समझौता
धान की लिफ्टिग को लेकर हंगामा, शर्तो पर समझौता

जागरण टीम, रूपनगर, घनौली : रूपनगर के साथ लगते घनौली क्षेत्र की अनाज मंडी में धान की लिफ्टिंग न होने कारण किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है वहीं लिफ्टिंग को लेकर शनिवार बाद दोपहर रोपड़ को-ऑपरेटिव ट्रक ऑपरेटिव गुड्स कैरियर ट्रांसपोर्ट सोसायटी व द मोरिडा राइस मिल आलोवाल के प्रतिनिधियों में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। पहले दोनों पक्षों में तकरारबाजी हुई जिसके बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई लेकिन मौके पर घनौली पुलिस व तहसीलदार ने पहुंचकर देर रात बीच-बचाव करवाया और रविवार सुबह समझौता करवाया। सोसाइटी का तर्क

शैलर मालिकों की हड़ताल समाप्त होने के बाद शनिवार बाद दोपहर द मोरिडा राइस मिल आलोवाल के ट्रक धान की लिफ्टिंग करने के उद्देश्य से अनाज मंडी घनौली में पहुंचे। इसकी भनक लगते ही वहां रोपड़ को-ऑपरेटिव ट्रक ऑपरेटिव गुड्स कैरियर ट्रांसपोर्ट सोसायटी के प्रतिनिधि भी पहुंच गए जिन्होंने मजदूरों को यह कहते हुए लोडिग करने से रोक दिया कि रूपनगर क्लस्टर की मंडियों से धान व गेहूं की लिफ्टिंग एवं ढुलाई के टेंडर उनकी सोसायटी के पास हैं। उक्त प्रतिनिधियों ने सख्ती से कहा कि घनौली मंडी से दान की ढुलाई केवल रोपड़ को-ऑपरेटिव ट्रक गुड्स कैरियर ट्रांसपोर्ट सोसायटी ही करेगी। मिल प्रतिनिधि का तर्क

शैलर मालिकों के प्रतिनिधि खजान सिंह ने कहा कि उनकी कंपनी को एक हजार एमटी धान लिफ्टिंग का आरओ मिला हुआ है जिसके चलते अपने शैलर के ट्रकों के माध्यम से ही माल की लिफ्टिंग एवं ढुलाई करेंगे तथा अतिरिक्त माल की ढुलाई सोसायटी के ट्रकों के माध्यम से करवाई जाएगी। इस बात पर तनाव बढ़ने लगा जबकि सोसायटी ने तर्क दिया कि पहले भी शैलर मालिकों को मिले आरओ के माल की ढुलाई सोसायटी के ट्रक ही करते आ रहे हैं इसलिए इस बार भी ढुलाई एवं लिफ्टिंग सोसायटी के ट्रक ही करेंगे। बहसबाजी के बाद हाथापाई तक पहुंची बात

बहसबाजी के बाद सोसायटी के कुछ ट्रक ऑपरेटरों ने शैलर मालिकों के ट्रकों को जबरी खदेड़ने की कोशिश शुरू कर दी जिसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई तक की नौबत आ गई लेकिन इसी बीच घनौली चौकी के इंचार्ज बलबीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए तथा दोनों पक्षों को चौकी में बैठ कर बात करने के लिए कहा। इसके बाद तहसीलदार कुलदीप सिंह ढिल्लों व थाना सदर रूपनगर के प्रभारी रूपिदर सिंह भी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने दोनों पक्षों में समझौता करवाने की कोशिश शुरू कर दी। देर रात 11 बजे तक ये हंगामा चलता रहा। समझौता : 50 फीसद माल की ढुलाई करेंगे शैलर मालिक

तकरार के बाद शैलर मालिक 50 फीसदी माल की ढुलाई सोसायटी वालों को देने पर राजी हो गए लेकिन इसी बीच सोसायटी से जुड़े कुछ ऑपरेटर इस बात पर अड़ गए कि सोसायटी पूरा माल उठाएगी। तहसीलदार ने स्पष्ट रूप से कहा कि नियमानुसार प्रशासन शैलर मालिकों को मंडी से धान उठाने से जबरी रोक नहीं सकता जिसके बाद सोसायटी वाले शांत तो हो गए लेकिन शर्त यह रखी कि शैलर मालिक टेंडर के अनुसार केवल लिकड धान ही उठाएंगे व किसी अन्य शैलर का धान उठाने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने यह मांग भी की कि या तो उन्हें अलॉट मंडियों से पूरा धान उठाने दिया जाए अथवा उनकी सिक्योरिटी वापस की जाए। इसके बाद मंडी में लिफ्टिंग का काम तो शुरू हो गया लेकिन तहसीलदार कुलदीप सिंह ने पुलिस अधिकारियों को मंडी में स्थाई रूप से पुलिस बल तैनात करने के आदेश दिए।

chat bot
आपका साथी