श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दिए 1.25 लाख

रूपनगर की गोपाल गोशाला में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए गोशाला सदस्य सुभाष कक्कड़ ने 1.25 लाख रुपये का चेक श्रीराम जन्मभूमि धन संग्रह समिति को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Feb 2021 11:08 PM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2021 11:08 PM (IST)
श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दिए 1.25 लाख
श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दिए 1.25 लाख

जागरण संवाददाता, रूपनगर: रूपनगर की गोपाल गोशाला में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए गोशाला सदस्य सुभाष कक्कड़ ने 1.25 लाख रुपये का चेक श्रीराम जन्मभूमि धन संग्रह समिति को सौंपा। इस मौके पर आरएसएस के जिला प्रचारक दीक शर्मा, धन संग्रह समिति के नुमाइंदे अमरपाल सिंह ने यह चेक स्वीकार किया। इस दौरान डा.हेमंत कालड़ा, दीपक शर्मा, नरेंद्र कुमार अवस्थी, विशाल वासुदेवा, आचार्य राज भी मौजूद थे। श्रीराम मंदिर के लिए दिए 5100 रुपये जागरण संवाददाता, रूपनगर: रूपनगर के इलेक्ट्रानिक्स कारोबारी अमित सोनी ने अपने जन्मदिन पर श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 5100 रुपये की राशि भेंट की है। उन्होंने यह राशि आरएसएस के जिला प्रचारक एवं श्रीराम जन्मभूमि मंदिर धन संग्रह समिति के नुमाइंदे दीपक शर्मा को सौंपी। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दिए 5100 जागरण संवाददाता, नंगल: अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा कंवर पाल सिंह की बेटी दिव्या राणा कंवर ने 5100 रुपये का अनुदान दिया है। उन्होंने यह राशि

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह के प्रतिनिधि व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नंगल के संघचालक शाम सुंदर चक्रवर्ती, डा. सत्यार्थी शर्मा, एडवोकेट अशोक मनोचा व ज्ञान चंद को सौंपी। राम मंदिर के लिए भेंट किए 11000 जासं, नंगल: श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए आर्य समाज के प्रधान सतीश अरोड़ा ने निधि संग्रह समिति को 11 हजार की राशि सहयोग के तौर पर सौंपी है। इस मौके पर समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि आस्करन दास सरदाना, ओपी खन्ना, सतपाल जौली, प्रेम सागर आदि सहित समिति के सदस्यों में शाम सुंदर चक्रवर्ती, सुरेश प्रभाकर व दिनेश शुक्ला भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी