किरनजीत कौर के सिर पर सजा मिस तीज का ताज

नूरपुरबेदी ब्लॉक के गांव तख्तगढ़ के डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीज मेला लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Aug 2019 09:44 PM (IST) Updated:Mon, 05 Aug 2019 09:44 PM (IST)
किरनजीत कौर के सिर पर सजा मिस तीज का ताज
किरनजीत कौर के सिर पर सजा मिस तीज का ताज

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी : नूरपुरबेदी ब्लॉक के गांव तख्तगढ़ के डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीज मेला लगाया गया। इस मौके स्कूल की छात्राओं व अध्यापिकायों ने झूले लिए, वहीं उन्होंने गिद्दा पेश करके धमाल मचाई। तीज मेले के दौरान स्त्री एवं बाल विकास अफसर रूपनगर सतिदर कौर ने मुख्य मेहमान के रूप में शिरकत की। स्त्री एवं बाल विकास अफसर रूपनगर सतिदर कौर ने पंजाब के अमीर विरसे के संबंध में अपने विचार सांझा किए। उन्होंने कहा कि ऐसे मेले पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत को अगली पीढ़ी तक लेकर जाने में सहायक सिद्ध होते हैं। स्कूल के प्रिसिपल हरदीप सिंह ने कहा कि वैज्ञानिक युग के कारण अस्तित्व की वस्तूओं और रिवाज पंजाब की धरती पर अलोप होकर आज मात्र अजायब घरों का शिगार बनकर रह गए हैं। स्कूल की छात्राओं ने गिद्दे के साथ इस मेले को चार चांद लगा दिए। इस मौके स्कूल की छात्राओं को माल-पूड़े भी खिलाए गए। पंजाबी विरसे की झलक पेश करती पक्खियां, चरखे, फुलकारी, छज्जों और अन्य सामग्री सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही। इसके साथ साथ छात्राओं की ओर से पंजाब में शादियों के दौरान दी जाती सिट्ठणियां का नजारा भी पेश किया। इस मौके छात्राओं के मिस तीज के मुकाबले भी करवाए गए जिसमें किरनजीत कौर मिस तीज चुनी गई। इस समागम के दौरान मंच संचालक की भुमिका अध्यापिका जसवीर कौर द्वारा बाखूबी निभाई गई। इस मौके प्रबंधकों की ओर से स्त्री एवं बाल विकास अफसर रूपनगर सतिदर कौर, सेवा निवृत वन अधिकारी बेअंत सिंह लौंगिया और सेवा निवृत पीटीआइ नरिदरपाल को विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया। इस समागम के दौरान हरशरन सिंह, सुनीता द्विवेदी, तेजिदर कौर, जसविदर कौर, गुरबख्श कौर, जसवीर कौर, नीलम, हरप्रीत सिंह, कुलविदर सिंह, सुरिदर राणा, अमनदीप कौर, निर्मलजीत कौर, नेहा आदि सहित समूह स्कूल स्टाफ व छात्र उपस्थित थे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी