11 अक्टूबर से नेहरू स्टेडियम में जुटेंगे 3500 खिलाड़ी

राज्य स्तरीय मुकाबलों में राज्य के 22 जिलों से अंडर 14 वर्ग के 3500 खिलाड़ी भाग लेने पहुंच रहे हैं ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Sep 2019 07:49 PM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 06:30 AM (IST)
11 अक्टूबर से नेहरू स्टेडियम में जुटेंगे 3500 खिलाड़ी
11 अक्टूबर से नेहरू स्टेडियम में जुटेंगे 3500 खिलाड़ी

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के नेहरू स्टेडियम में खेल विभाग पंजाब की ओर से मिशन तंदुरुस्त पंजाब व श्री गुरु नानक देव जी के 550वें सालाना प्रकाश पर्व को लेकर अंडर 14 वर्ग की लड़कियों के विभिन्न खेलों में राज्य स्तरीय मुकाबले करवाए जा रहे हैं। रूपनगर के नेहरू स्टेडियम में 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक होने वाले इन मुकाबलों के प्रबंधों को लेकर लघु सचिवालय में एडीसी जनरल जगविदरजीत सिंह ग्रेवाल ने विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में शामिल जिला खेल अफसर शील भगत ने बताया कि लड़कियों के इन राज्य स्तरीय मुकाबलों में राज्य के 22 जिलों से अंडर 14 वर्ग के 3500 खिलाड़ी भाग लेने पहुंच रहे हैं , जबकि उनके साथ 400 अधिकारी भी पहुंचेंगे। खेल आयोजन के दौरान एथलेटिक्स सहित आर्चरी, बॉक्सिग, बास्केटबॉल, बैडमिटन, फुटबॉल, हॉकी, हैंडबॉल, जूडो, जिमनास्टिक, कुश्ती, टेबल-टेनिस, वॉलीबाल, रोलर स्केटिग, खो-खो, फैंसिग, चैस, तैराकी, कबड्डी सर्कल स्टाइल व कबड्डी नेशनल स्टाइल के मुकाबले करवाए जाने हैं। इस मौके एडीसी जगविदरजीत सिंह ग्रेवाल ने सारे अधिकारियों को हिदायत दी कि आपसी तालमेल के साथ सारे प्रबंधों को अंजाम तक पहुंचाया जाए । इस मौके शिक्षा अफसर सतनाम सिंह सहित मनतेज सिंह चीमा, सतविदर कौर, अनिल कुमार, परमिदर सिंह, डॉ. अवतार सिंह, कोच सुखदेव सिंह के अलावा विभिन्न स्कूलों के प्रिसिपल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी