कार में तेल डलवाने के बहाने छीने 47 हजार

रूपनगर पुरखाली के निकट गांव रामगढ़ टप्परियां के सैर कर रहे बुजुर्ग से 47 हजार रुपये से भरा पर्स छीनकर ठग फरार हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 12:16 AM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 12:16 AM (IST)
कार में तेल डलवाने के बहाने छीने 47 हजार
कार में तेल डलवाने के बहाने छीने 47 हजार

जागरण संवाददाता, रूपनगर: पुरखाली के निकट गांव रामगढ़ टप्परियां के सैर कर रहे बुजुर्ग से 47 हजार रुपये से भरा पर्स छीनकर ठग फरार हो गया। बुजुर्ग जगजीत सिंह शाम के समय सैर करने के लिए निकला था। इस दौरान एक सफेद रंग की गाड़ी बुजुर्ग के आगे आकर रुकी। इस गाड़ी में आगे दो व्यक्ति व पीछे दो बच्चे सवार थे। इनमें से एक व्यक्ति ने आकर बुजुर्ग के पहले पैर छुए और फिर घर का हाल-चाल पूछा। ठग ने बुजुर्ग को कहा कि आपका एक पोता कनाडा रहता है और एक आस्ट्रेलिया में इसके बाद ठग ने बुजुर्ग को कहा कि वह अपना पर्स और एटीएम घर भूल आया है। इसलिए आप हमें गाड़ी में तेल डलवाने को पैसे दे दो। पैसे आपको बाद में वापस कर दूंगा। बुजुर्ग के मुताबिक वह ठग पर भरोसा कर बैठे गए। पहले वह उसे कम पैसे देने लगे, लेकिन उन्होंने मुझसे सभी पैसे छीन लिए और फरार हो गए। उन्होंने बताया कि उन्होंने यह पैसे घर में लगाई लेबर को देने के लिए रखे थे। पुरखाली चौकी इंचार्ज जसमेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार यही ठग अपने आप को एनआरआइ और समाजसेवी बताकर गुरुद्वारा साहिब बिदरख के पूर्व प्रधान सिंह के पास से गुरुद्वारा साहिब को सरिया-सीमेंट देने के झांसे से भद्दल के एक भट्टा मालिक को निकट गांव के गुरुद्वारा साहिब के लिए ईंट खरीदने का झांसा देकर और बरदार में भी गुरुद्वारा साहिब को सरिया व सीमेंट देने का झांसा देकर लाखों की ठगी मार चुका है।

chat bot
आपका साथी