कीरतपुर साहिब में लोगों ने दिया क‌र्फ्यू में सहयोग

शहर में शनिवार को क‌र्फ्यू के चलते बाजारों में सिर्फ मेडिकल स्टोर दूध और अति आवश्यक सामान की दुकानें ही खुलीं जबकि बाकी सभी दुकानें बंद रही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Aug 2020 05:24 PM (IST) Updated:Sat, 22 Aug 2020 05:24 PM (IST)
कीरतपुर साहिब में लोगों ने दिया क‌र्फ्यू में सहयोग
कीरतपुर साहिब में लोगों ने दिया क‌र्फ्यू में सहयोग

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब : शहर में शनिवार को क‌र्फ्यू के चलते बाजारों में सिर्फ मेडिकल स्टोर, दूध और अति आवश्यक सामान की दुकानें ही खुलीं, जबकि बाकी सभी दुकानें बंद रही। पुलिस ने बीते कल शहर और गांवों में अनाउंसमेंट करवा पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिससे शहर के लोग बिना काम से घरों से बाहर नहीं निकले और लोगों द्वारा प्रशासन का पूर्ण तौर पर सहयोग दिया गया। जिससे कीरतपुर साहिब, मस्सेवाल, देहनी,बुंगा साहिब, भरतगढ़ कस्बों की दुकानें पूर्ण तौर पर आज शनिवार के दिन बंद रही।

चंगर क्षेत्र के गांव मस्सेवाल, देहनी, मोड़ में गश्त कर रही सब इंस्पेक्टर नवदीप कौर ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति बिना किसी काम से बाहर घूमता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर मेन बाजार कीरतपुर साहिब में एएसआई बलवीर चंद की अगुआई में गश्त पार्टी द्वारा कुछ दुकान को बंद करवाया गया।

chat bot
आपका साथी