महाशिवरात्री के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली

संवाद सहयोगी, श्री आनंदपुर साहिब महाशिवरात्री के उपलक्ष्य में पुरतान शिव मंदिर गंगूवाल को स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Feb 2017 07:26 PM (IST) Updated:Wed, 22 Feb 2017 07:26 PM (IST)
महाशिवरात्री के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली
महाशिवरात्री के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली

संवाद सहयोगी, श्री आनंदपुर साहिब

महाशिवरात्री के उपलक्ष्य में पुरतान शिव मंदिर गंगूवाल को सजाया गया है तथा शोभायात्रा भी मंदिर कमेटी की ओर से निकाली गई।शोभायात्रा मंदिर से शुरू होकर गांव सद्देवाल, गंगूवाल मोड़, गांव बासोवाल से होती हुई राधा कृष्ण मंदिर से होती हुई मंदिर में पहुंच कर समाप्त हुई। शोभायात्रा में हरकिशन पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा बैंड बजा कर भक्तिमई बनाया गया।इस मौके क्षेत्र के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा में 15 तरह की झांकियां बनाई गई, जिनमें सबसे पहले श्री गणेश महाराज जी की झांकी, शिव भोले नाथ, श्री राधा कृष्ण जी, मा जगदंबे, एक बड़े शिव ¨लग के भी दर्शन करवाए गए। नन्हें-मुन्ने बच्चों को भगवान के स्वरूप में पालकियों में बैठाया गया। समूह गांवों की संगत द्वारा बर्फी, समोसे तथा चाय आदि के प्रसाद वितरित किए गए। मंदिर के प्रधान जीके शर्मा ने बताया कि चार दिन लगातार शिवरात्री तक सुबह के समय प्रभात फेरियां निकाली जा रही है एवं 24 फरवरी महाशिवरात्री के दिन मंदिर में सुबह नौ बजे श्री रामायण पाठ शुरू किए जाएंगे। जबकि सारा दिन फलाहार विशेष तौर पर संगत को बांटा जाएगा। 25 फरवरी सुबह नौ बजे हवन यज्ञ तथा 12 बजे श्री रामायण पाठ के भोग डाले जांगे एवं संगत के लिए अटूट लंगर भी लगाया जाएगा। इस मौके गुरभाग ¨सह, मींहरपाल, महासचिव रशपाल ¨सह, जगदीप चंद, शक्ति चंद, ध्यान ¨सह, जसपाल ¨सह, तिलकराज, लक्की कपिला, शिव कुमार, राम स्वरूप, सरूप चंद व शेर ¨सह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी