किसानों की मदद को बढ़ाए हाथ, 100 एकड़ गेहूं काटी

दल्ली में खेती सुधार कानूनों के विरोध में किसान संघर्ष में जुटे जिले के किसानों की फसल काटने का जिम्मेदारी का काम रूपनगर के गांव शामपुरा के शेर ए पंजाब स्पो‌र्ट्स क्लब ने संभाल लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:23 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:23 PM (IST)
किसानों की मदद को बढ़ाए हाथ, 100 एकड़ गेहूं काटी
किसानों की मदद को बढ़ाए हाथ, 100 एकड़ गेहूं काटी

जागरण संवाददाता, रूपनगर: दिल्ली में खेती सुधार कानूनों के विरोध में किसान संघर्ष में जुटे जिले के किसानों की फसल काटने का जिम्मेदारी का काम रूपनगर के गांव शामपुरा के शेर ए पंजाब स्पो‌र्ट्स क्लब ने संभाल लिया है। 13 अप्रैल से लेकर अब तक क्लब की टीम 100 एकड़ में गेहूं की कटाई करवा चुकी है। अभी 250 से ज्यादा एकड़ जमीन में से गेहूं की कटाई बाकी है। क्लब के प्रधान अमरजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पिछले दो महीनों में क्लब की टीम ने दिल्ली का दौरा कर वहां ऐसे किसानों की सूची बनाई, जो कई महीनों से यहां पर धरने पर बैठे हुए हैं। इसके बाद फैसला लिया गया कि इनकी मदद करने के लिए उनके गांवों में उनकी फसल को क्लब काटेगा। इसके तहत जिला रूपनगर में पहली सूची में 350 एकड़ में फसल की कंबाइन से कटाई की जा रही है। चतामला, चतामली, कालेवाल व चरहैड़ी गांव में 100 एकड़ में कटाई का काम पूरा हो गया है। शुक्रवार को भैणी गांव में भाओवाल के किसान की 12 एकड़ फसल की कटाई की गई। आज कमालपुर और माहलां झल्लियां में गेहूं काटेंगे। सुख पंधेर दे रहे हैं स्टाफ की सैलरी भुल्लर ने बताया कि किसान संघर्ष में जुटे किसानों की फसल की कटाई के लिए जीआरटी 1534 (गुरु राम दास) कंपनी के मालिक करमजीत रखड़ा ने नई कंबाइन सेवा में दी है। इसे चलाने के लिए आपरेटर, फोरलेन व लेबर की तनख्वाह सुख पंधेर कनाडा वाले दे रहे हैं । कंबाइन में ईंधन का प्रबंधन उनका क्लब कर रहा है।

chat bot
आपका साथी