काफी टेबल पुस्तक की रिलीज

गरु तेग बहादुर खालसा कालेज आनंदपुर साहिब (आटोनौमस कालेज) में एसजीपीसी प्रधान जगीर कौर द्वारा विशेष समागम समय अंतराष्ट्रीय सिख भाईचारे के नामवर विद्वान बुद्धिमान सिख चितक जय तेग सिंह अनंत द्वारा लिखी सुचित्तर बहुरंगी पहली काफी टेबल रामगढि़या विरासत पुस्तक रिलीज की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 11:20 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 11:20 PM (IST)
काफी टेबल पुस्तक की रिलीज
काफी टेबल पुस्तक की रिलीज

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: गरु तेग बहादुर खालसा कालेज आनंदपुर साहिब (आटोनौमस कालेज) में एसजीपीसी प्रधान जगीर कौर द्वारा विशेष समागम समय अंतराष्ट्रीय सिख भाईचारे के नामवर विद्वान, बुद्धिमान सिख चितक जय तेग सिंह अनंत द्वारा लिखी सुचित्तर, बहुरंगी पहली काफी टेबल रामगढि़या विरासत पुस्तक रिलीज की गई। यह पुस्तक पंजाबी साहित्य जगत बीच की काफी टेबल पुस्तकों की शुमार में बड़ी पहल कदमी है। प्रधान जागीर कौर एवं खालसा कालेज के प्रिसिपल डा. जसवीर सिंह ने कहा कि ज्ञान और कला के पारखी अनंत की मेहनत से यह पुस्तक तैयार हो सकी है। इस में रामगढिय़ा कौम के धार्मिक, राजनैतिक, शैक्षिक पसार और महान शख्सियतों की कामयाबियों को अमूल्य विरासती रंगत को संभाला गया है। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध विद्वानों चितकों और बुद्धिजीवियों के रामगढि़या विरासत के साथ संबंधित खोज भरपूर पर्चों को शामिल किया गया है। कैनेडियन रामगढि़या सोसायटी और इसके प्रधान सुरिदर सिंह जबल ने इस किताब के लिए विशेष योगदान दिया है। पुस्तक को रिलीज करने उपरांत जगीर कौर ने नामवर सिख विद्वान जै तेग सिंह अनंत को मुबारकबाद देते कहा कि यह उनके द्वारा किया गया प्रशंसनीय कार्य रामगढि़या विरसे और विरासत की अमीरी को संभालने का बड़ा खजाना होगा।

इस मौके पर कालेज प्रिसिपल डा. जसवीर सिंह ने बधाई देते कहा कि इसका प्रकाशन समाज और धर्म के क्षेत्र के विकास में लाभ भरपूर सिद्ध होगी। इस पुस्तक संबंधी कालेज के धर्म अध्ययन विभाग के प्रमुख डा. परमजीत कौर द्वारा पुस्तक के मुहादरे, बनावट और समूह निर्माण करना संबंधी जानकारी दी गई।

इस मौके पर सुखमिदर सिंह, सचिव शिक्षा सुखबीर सिंह, डा. मनिदरजीत, डा. रविदर सिंह, प्रोफेसर जगपिदरपाल सिंह, डा. गुरप्रीत कौर उपस्थित थे।

बलविदर---

chat bot
आपका साथी