लोगों के घरों में घुसा सीवरेज का पानी

वार्ड नंबर एक और 21 में वीरवार को सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों और गलियों में घुस गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 10:48 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:10 AM (IST)
लोगों के घरों में घुसा सीवरेज का पानी
लोगों के घरों में घुसा सीवरेज का पानी

जागरण संवाददाता, रूपनगर

रूपनगर के वार्ड नंबर एक और 21 में वीरवार को सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों और गलियों में घुस गया। इससे परेशान लोगों ने नगर कौंसिल के प्रधान परमजीत सिंह माक्कड़ के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान मौके पर पहुंचे एमई कुलदीप अग्रवाल के साथ भी लोगों की बहस हो गई। इसी बीच दो व्यक्तियों ने गुस्से में आकर एमई को अपशब्द कह डाले। लोगों ने मौके पर रोष जताया कि उनके वॉर्ड में नालियां बंद कर दी गई हैं और सीवरेज के मैनहोल ओवरफ्लो हो रहे हैं, पर प्रधान उनकी बात को सुन नहीं रहे हैं । वार्ड नंबर एक और वार्ड नंबर 21 के निवासी शमशेर सिंह, जसप्रीत सिंह, मनिदर सिंह, हरविदर सिंह, हरिदर सिंह व अक्षय कुमार सहित कुलजीत सिंह ने कहा कि उनके घरों में सीवरेज ओवरफ्लो होने का यह मामला पहला नहीं है। उन्हें शक है कि कहीं सीवरेज की लाइन ही कहीं से टूट न गई हो। मौके पर मनजीत कौर, प्रेम कौर, सतनाम कौर व रजनी ने कहा कि कौंसिल ने खुले नाले तो बंद कर दिए है, लेकिन जो नाले बंद किए गए है, उनकी जगह कम चौड़ाई वाली पाइपें डाली गई हैं। यह आए दिन ब्लॉक हो जाती हैं कई अधिकारी आए, नहीं हुई कोई सुनवाई वॉर्ड नंबर एक के रहने वाले जसविदर सिंह कटारिया ने कहा कि उनके वार्ड में तीन बार कार्यसाधक अधिकारी आ चुके हैं। और तो उनके वॉर्ड का डीसी रूपनगर भी दौरा कर चुके हैं। रोजाना उनके घर के बरामदे में सीवरेज का पानी आ जाता है। अभी तक उनकी समस्या का किसी ने कोई हन नहीं किया है। मैनहोल की करवाएंगे सफाई : ईओ उधर नगर कौंसिल रूपनगर के कार्यसाधक अधिकारी भजन चंद ने कहा कि मैनहोल की सफाई करवा दी गई है। भविष्य में भी सीवरेज की नियमित सफाई करवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी