घर में पांच दिन से छिपे कोबरा सांप को किया काबू

गोल मार्केट में पिछले सोमवार से एक घर में घुसे कोबरा साप ने खूब दहशत फैलाई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Aug 2019 10:52 PM (IST) Updated:Thu, 08 Aug 2019 10:52 PM (IST)
घर में पांच दिन से छिपे कोबरा सांप को किया काबू
घर में पांच दिन से छिपे कोबरा सांप को किया काबू

जागरण संवाददाता, नंगल

गोल मार्केट में पिछले सोमवार से एक घर में घुसे कोबरा साप ने खूब दहशत फैलाई। वहीं एक अन्य मामले में बीबीएमबी अस्पताल के बाहर खड़े मोटरसाइकिल के मीटर सेक्शन में छुपकर बैठे साप को पकड़ गया। पहले मामले में गोल मार्केट के सुधीर छाबड़ा ने बताया कि सोमवार से उनके घर में करीब पांच फीट लंबा कोबरा साप छुपा हुआ था। उस दिन जब पकड़ने की कोशिश की गई, तो वह हाथ नहीं आया। समझा गया कि साप कहीं निकल गया है, लेकिन उन्हें शक था कि साप घर में ही है। वीरवार को दोपहर करीब दो बजे जैसे ही जोरदार बारिश पड़ी तभी साप ने एक बक्से से मुंह बाहर निकाला। फौरन बीबीएमबी के दमकल विभाग को बुलाया गया, तब जाकर साप को पकड़ा गया। उधर दूसरे मामले में अस्पताल में एक मोटरसाइकिल के मीटर सेक्शन में एक सांप छिपकर बैठा था। दिनेश चमोली व बलजिंदर सिंह ने बताया कि सांप करीब छह फीट लंबा था। उसे भी मौके पर काबू किया गया। बता दें कि नंगल डैम झील में बरसात के मौसम में बाढ़ के पानी से काफी संख्या में साप रिहायशी इलाके में पहुंच जाते हैं। 15 जुलाई को भी राजनगर में हरबसं सिंह अरोड़ा के घर से सात फीट लंबा साप निकला था, जिसे नंगल नगर कौंसिल के दमकल विभाग ने काबू किया था।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी