ओवरलोड वाहनों से टूट रही सड़कें, कार्रवाई करें

रूपनगर विधानसभा हलका रूपनगर से विधायक अमरजीत सिंह संदोआ ने विधान सभा में पटीशन कमेटी के चेयरमैन गुरकीरत सिंह कोटली की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान हलके में अवैध माइनिग और ओवरलोड वाहनों के कारण सड़कों के टूटने को रोकने संबंधी मुद्दा उठाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 09:45 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 09:45 PM (IST)
ओवरलोड वाहनों से टूट रही सड़कें, कार्रवाई करें
ओवरलोड वाहनों से टूट रही सड़कें, कार्रवाई करें

जागरण संवाददाता, रूपनगर: विधानसभा हलका रूपनगर से विधायक अमरजीत सिंह संदोआ ने विधान सभा में पटीशन कमेटी के चेयरमैन गुरकीरत सिंह कोटली की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान हलके में अवैध माइनिग और ओवरलोड वाहनों के कारण सड़कों के टूटने को रोकने संबंधी मुद्दा उठाया। इस मौके पर उन्होंने इस संबंधी पंजाब के गृह मामले में न्याय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग सिंह अग्रवाल और पंजाब ट्रांसपोर्ट विभाग के मुख्य सचिव काकूमन्नू शिवा प्रसाद को एक पत्र भी दिया गया। उन्होंने पत्र में लिखा है कि वह लंबे समय से अवैध माइनिग और ओवरलोड वाहनों को रोकने संबंधी संघर्ष कर रहे हैं। इस संबंधी कई बार जिला प्रशासन को भी बताया है , लेकिन फिर भी ओवरलोडिंग पर रोक नहीं लग रही है। उन्होंने कहा कि तकरीबन 16-16 एमटी भार की क्षमता वाली सड़कों पर 70-70 एमटी वाले ओवरलोड वाहन चल रहे हैं। अवैध माइनिग और ओवरलोड वाहनों से सड़कें टूटने सहित इलाके की खड्डें भी खोखली हो रही हैं। इस लिए सबको रोककर अवैध माइनिग और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस संबंधी गृह मामले पर न्याय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल और पंजाब ट्रांसपोर्ट विभाग के मुख्य सचिव शिवा प्रसाद ने उन्हें बनती कार्रवाई करने का भरोसा दिया।

chat bot
आपका साथी