प्रश्नोतरी में बारहवीं कक्षा के सनमनदीप ¨सह ने मारा मैदान

चमकौर साहिब चमकौर साहिब के गुरुद्वारा श्री कत्लगढ़ साहिब में पंजाब कला मंच द्वारा दस्तारबंदी के मुकाबले और सिख प्रश्नोतरी मुकाबले करवाए गए। इन मुकाबलों के दौरान हिमालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मजाफत के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Nov 2018 09:27 PM (IST) Updated:Fri, 30 Nov 2018 09:27 PM (IST)
प्रश्नोतरी में बारहवीं कक्षा के सनमनदीप ¨सह ने मारा मैदान
प्रश्नोतरी में बारहवीं कक्षा के सनमनदीप ¨सह ने मारा मैदान

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब

चमकौर साहिब के गुरुद्वारा श्री कत्लगढ़ साहिब में पंजाब कला मंच द्वारा दस्तारबंदी के मुकाबले और सिख प्रश्नोतरी मुकाबले करवाए गए। इन मुकाबलों के दौरान हिमालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मजाफत के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया।

स्कूल के ¨प्रसिपल मन¨जदर ¨सह ने बताया कि सीनियर वर्ग में बारहवीं कक्षा के छात्र सनमनदीप ¨सह, करनप्रीत ¨सह, जसलीन कौर, मनप्रीत कौर, किरनप्रीत ¨सह, तरनप्रीत ¨सह और ग्यारहवीं जमात की अरशप्रीत कौर और हरमनप्रीत कौर ने सिख प्रश्नोत्तरी में दूसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में दसवीं कक्षा की इंद्रप्रीत कौर और नवमी कक्षा की अमनजोत कौर, सिमरनजीत कौर, जोबनप्रीत ¨सह और आठवीं कक्षा की नरप्रीत कौर और ह¨रदर कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा दस्तारबंदी के मुकाबलों के सीनियर वर्ग में बारहवीं कक्षा के छात्र गुरप्रीत ¨सह और दिलप्रीत ¨सह ने दूसरा स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में ही नवमी कक्षा के जसदीप ¨सह और दसवीं कक्षा के रमनदीप ¨सह ने भी दूसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार लंबे केश मुकाबलों में आठवीं कक्षा के अनमोलदीप ¨सह ने पहला, अमनदीप ¨सह ने दूसरा और अमनजोत ¨सह ने तीसरा स्थान हासिल किया। इनके साथ साथ केश रखने वाले छात्रों जशनप्रीत ¨सह, युवराज ¨सह, हरप्रीत ¨सह और जशनप्रीत ¨सह आदि सहित कविता उच्चारण के लिए मनसिमरन ¨सह को मंच की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इन छात्रों को स्कूल पहुंचने पर ¨प्रसिपल मन¨जदर ¨सह और स्टाफ ने मेडल पहनाकर विशेष रूप से सम्मानित किया। इस मौके स्कूल स्टाफ व छात्र उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी