धार्मिक लिखित परीक्षा में 48 छात्राओं ने लिया हिस्सा

श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व को समर्पित धार्मिक लिखित परीक्षा का सफल आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 10:27 PM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 10:27 PM (IST)
धार्मिक लिखित परीक्षा में 48 छात्राओं ने लिया हिस्सा
धार्मिक लिखित परीक्षा में 48 छात्राओं ने लिया हिस्सा

संवाद सहयोगी, रूपनगर

सैनी भवन में सैनी चेरिटेबल एजुकेशन ट्रस्ट ने श्री गुरु अमरदास सेवा सोसायटी के सहयोग से श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व को समर्पित धार्मिक लिखित परीक्षा का सफल आयोजन किया। इस परीक्षा में सैनी भवन में विभिन्न कोर्स करने वाली छात्राओं के अलावा स्थानीय सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जीएमएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, संत करम सिंह अकेडमी व खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 48 छात्राओं ने भाग लिया। ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन डॉ. अजमेर सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में पहले दस स्थान हासिल करने वाली छात्राओं को श्री गुरु अमरदास सेवा सोसायटी द्वारा तीन नवंबर को खालसा स्कूल के मैदान पर होने वाले वार्षिक कीर्तन दरबार के दौरान नकद इनाम देते हुए सम्मानित किया जाएगा। परीक्षा में बैठने वाली सारी छात्राओं को संस्थान की तरफ से सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। इस मौके श्री गुरू अमरदास सेवा सोसायटी के चेयरमैन उजागर सिंह सहित सुरिदर सिंह सैनी, गुरदयाल सिंह, काहन सिंह, बलजीत सिंह, कुलदीप सिंह पटवारी, जरनैल सिंह, अवतार सिंह मांगट, ट्रस्ट के चेयरमैन बलबीर सिंह सैनी, अध्यक्ष राजिदर सैनी, सचिव अमरजीत सिंह, डॉ. जसवंत कौर, राजिदर सिंह ग्रिन, हरजीत सिंह ग्रिन आद विशेष रूप से हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी