किसानों के साथ खड़ा है शिअद : ढाहे

आनंदपुर साहिब पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल द्वारा किसानों के हक में लिए स्टेंड और केंद्रीय पद से दिए इस्तीफे की अकाली नेताओं ने प्रशंसा की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 11:12 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 05:07 AM (IST)
किसानों के साथ खड़ा है शिअद : ढाहे
किसानों के साथ खड़ा है शिअद : ढाहे

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब

पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल द्वारा किसानों के हक में लिए स्टेंड और केंद्रीय पद से दिए इस्तीफे की अकाली नेताओं ने प्रशंसा की है। पूर्व जिला प्रधान जत्थेदार मोहन सिंह ढाहे और एसजीपीसी मेंबर प्रिसिपल सुरिदर सिंह ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल किसान हितैषी पार्टी है। शिरोमणि अकाली दल किसानों के साथ हो रहे धक्के को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। पूर्व प्रधान हरजीत सिंह अचित, किशोर सिंह बंगड़, जगदीश सिंह बराड़, जगतार सिंह, जगजीत सिंह सोढी, राजवंत कौर, सुखविदर कौर, कुलदीप सिंह दीपा उपस्थित थे।

बलविदर-------------------

chat bot
आपका साथी