होनहारों की स्कूल फीस माफ करने की मांग

सेवा ही धर्म संस्था ने मध्यम वर्ग व गरीब परिवारों के हक में आवाज उठाई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 01:25 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 01:25 AM (IST)
होनहारों की स्कूल फीस माफ करने की मांग
होनहारों की स्कूल फीस माफ करने की मांग

संवाद सहयोगी, रूपनगर : सेवा ही धर्म संस्था ने मध्यम वर्ग व गरीब परिवारों के हक में आवाज उठाई है। संस्था ने विभिन्न स्कूलों के प्रबंधकों से मांग की है कि जिन परिवारों के बच्चे होनहार हैं उनकी लाकडाउन अवधि की स्कूल फीस माफ की जाए।

वरिष्ठ मेंबर माया देवी (एमए) व संयोजक परवेश सोनी ने कहा कि कोरोना के कारण विश्व भर में आर्थिक संकट पैदा हो गया है। ऐसे हालातों में उन परिवारों के बारे में गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए जिनके मुखिया लाकडाउन के दौरान या तो नौकरी गंवा चुके हैं अथवा आधे वेतन पर काम करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि अब धीरे धीरे स्कूलों व कालेजों में रौनक लौटनी शुरू हो गई है। लेकिन, प्रबंधकों द्वारा फीसें जमा करवाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

माया देवी का मानना है कि बिना फीस लिए कोई भी स्कूल या कालेज नहीं चल सकता। दूसरी तरफ, यह विचार करना भी हमारा दायित्व है कि जो परिवार आर्थिक संकट के कारण बच्चों की फीसें नहीं भर सकते तो क्या उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ेगी।

chat bot
आपका साथी