तीन दिन में 6979 बच्चों को पिलाई पोलियोरोधी दवा

रूपनगर के कार्यकारी सिविल सर्जन डॉ. अवतार ¨सह के दिशा निर्देशों पर जिले के स्लम एरिया के लिए जारी तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान आज सफलता पूर्वक समाप्त हो गया। इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने ईंट भट्ठों सहित अन्य झुग्गी झोंपड़ी वाले क्षेत्रों एवं बाहरी राज्यों से आकर विभिन्न स्थलों पर बसे लोगों के घरों में दस्तक देते हुए जन्म से पांच साल तक के हर बच्चे को पोलियो रोधी दवाई पिलाई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 08:14 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 08:14 PM (IST)
तीन दिन में 6979 बच्चों को पिलाई पोलियोरोधी दवा
तीन दिन में 6979 बच्चों को पिलाई पोलियोरोधी दवा

संवाद सहयोगी, रूपनगर

रूपनगर के कार्यकारी सिविल सर्जन डॉ. अवतार ¨सह के दिशा निर्देशों पर जिले के स्लम एरिया के लिए जारी तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान मंगलवार को सफलतापूर्वक समाप्त हो गया। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने ईंट भट्ठों सहित अन्य झुग्गी झोंपड़ी वाले क्षेत्रों एवं बाहरी राज्यों से आकर विभिन्न स्थलों पर बसे लोगों के घरों में दस्तक देते हुए 0 से पांच साल तक के हर बच्चे को पोलियो रोधी दवा पिलाई।

कार्यकारी सिविल सर्जन डॉ. अवतार ¨सह ने बताया कि मंगलवार को रूपनगर में 193, भरतगढ़ में 102, आनंदपुर साहिब में 134, कीरतपुर साहिब में 47, चमकौर साहिब में 154, राज नगर में 21, नूरपुरबेदी में दो तथा बीबीएमबी नंगल में सात बच्चों को दवाई पिलाई गई। तीसरे दिन कुल 660 बच्चों को दवाई पिलाई गई है जबकि पहले दिन 3978 तथा दूसरे दिन के अभियान दौरान 2341 बच्चों को पोलियो रोधी दवाई पिलाई गई थी। इस तीन दिवसीय अभियान के दौरान कुल 6979 बच्चों को दवाई पिलाई गई है।

chat bot
आपका साथी