गांव भट्टों में दर्शन कौर ने 5 वोट जीती

पंचायत चुनावों के परिणामों के उपरांत नूरपुरबेदी ब्लॉक के 138 गांवों में सरपंचों व पंचों का चुनाव हो चुका है। इन परिणामों के दौरान कई रोमांचक तथ्य सामने आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 Dec 2018 06:31 PM (IST) Updated:Mon, 31 Dec 2018 06:31 PM (IST)
गांव भट्टों में दर्शन कौर ने 5 वोट जीती
गांव भट्टों में दर्शन कौर ने 5 वोट जीती

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी : पंचायत चुनावों के परिणामों के उपरांत नूरपुरबेदी ब्लॉक के 138 गांवों में सरपंचों व पंचों का चुनाव हो चुका है। इन परिणामों के दौरान कई रोमांचक तथ्य सामने आए हैं। नूरपुरबेदी के पंचायत चुनाव में समिति मतदान के परिणामों से विपरीत चुनाव परिणाम दिए हैं। यहां मनजीत कौर ने काफी बड़ी लीड के साथ अपने विरोधी उम्मीदवार को हराया। नूरपुरबेदी के मतदान के दौरान कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा अलग-अलग चुनाव लड़ते दिखाई दिए। जबकि दूसरी ओर कांग्रेस का दूसरा गुट मुकाबलों में था। मनजीत कौर को 1399, सुमन देवी को 662 और हरपाल कौर को 122 वोट मिले। गांव बड़वा में भी सरपंच के चुनाव में समिति मतदान के विपरीत परिणाम सामने आए। यहां कांग्रेस के उम्मीदवार विजय कुमार ¨पका अपने विरोधी हरदयाल ¨सह से चुनाव हार गए। विजय कुमार ¨पका की पत्नी भू¨पदर कौर ने कुछ माह पहले समिति का चुनाव जीता था। गांव तख्तगढ़ में जनरल वर्ग की सीट पर दूसरी बार अनुसूचित जाति का उम्मीदवार केवल कृष्ण हैप्पी लगातार दूसरी बार 348 वोटों की लीड के साथ सरपंच बनने में कामयाब हुआ है। गांव लालपुर के अकाली नेता सरपंच कुल¨जदर ¨सह लालपुर को जिला परिषद मतदान के बाद अब गांव की सरपंच के चुनाव में भी हार का मुंह देखना पड़ा है। गांव कोलापुर में सरपंच के लिए हुई कड़े मुकाबले में हरकेत ¨सह कोलापुर का परिवार लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने में कामयाब रहा। गांव मुकारी में युवा सरपंच रणजीत ¨सह जीती ने लगातार दूसरी बार चुनाव जीता है। उसने आप यूथ ¨वग के जिला प्रधान राम कुमार मुकारी को हराया है। गांव सैनीमाजरा में भी हरपाल ¨सह पम्मी सरपंच बने हैं। गांव सस्कौर सीट पर भी कड़ा मुकाबला हुआ है। जिसमें गांव की पूर्व सरपंच रही मनजीत कौर ने जीत हासिल की है। गांव खेड़ी में जगतार ¨सह ने भी कड़े मुकाबले में सरपंच का चुनाव जीता है। गांव कूंभेवाल से अकाली नेता म¨हदर ¨सह कंग की पत्नी हर¨जदर कौर कंग ने जीत हासिल की है। गांव टप्परियां में बख्तावर ¨सह ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है। गांव भट्टों में दर्शन कौर ने 5 वोट के साथ जीत हासिल की। गांव बाड़ियां में भी सरपंच गुरमीत ¨सह बाड़ियां का परिवार पांचवीं बारी सरपंच बनने का गौरव हासिल किया है। गांव गोपालपुर में रोहित कुमार विक्की का परिवार दूसरी बार सरपंच पद हासिल करने में सफल रहा है। गांव जटपुर गांव में पहले सर्वसम्मति से बनाए सरपंच को उस समय हार का मुंह देखना पड़ा, जब शीरा सख्त मुकाबले में चुनाव जीत गया। गांव चनौली में कांग्रेसी उम्मीदवार भू¨पदर ¨सह ¨बदी ने सु¨रदर ¨सह महंत को हरा कर चुनाव जीता है।

chat bot
आपका साथी