आशा वर्करों ने सुरक्षा उपकरण न मिलने के विरोध हड़ताल की

आशा वर्कर व फैसिलिटेटर यूनियन (सीटू) की ब्लाक ईकाई ने जत्थेबंदी के आह्वान पर मांगों को लेकर की गई देशव्यापी हड़ताल में शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 07:27 PM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 07:27 PM (IST)
आशा वर्करों ने सुरक्षा उपकरण न मिलने के विरोध हड़ताल की
आशा वर्करों ने सुरक्षा उपकरण न मिलने के विरोध हड़ताल की

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी

आशा वर्कर व फैसिलिटेटर यूनियन (सीटू) की ब्लाक ईकाई ने जत्थेबंदी के आह्वान पर मांगों को लेकर की गई देशव्यापी हड़ताल में शिरकत की। आशा वर्करों ने सरकार का उनकी मांगों को लेकर अड़ियल रवैया की निदा की। मांग की है कि आशा वर्करों को कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं, जोखिम भत्ता पांच हजार रुपये प्रति माह दिया जाए, आशा वर्करों को मुलाजिम का दर्जा दिया जाए, विभाग में उन्हें नियमित किया जाए और कम से कम वेतन नियम तहत वेतन दिया जाए।

उन्होंने कहा कि समूह देश में आशा वर्कर कोरोना पाजिटिव हैं। इसके अलावा जो विभाग व सरकार की समूह जानकारियां मरीजों को पहुंचा रही हैं पर उन्हें कोई भी सुरक्षा उपकरण अभी तक मुहैया नहीं करवाए गए हैं। इस मौके प्रदर्शन दौरान कमलेश कुमारी, बलजीत कौर, रणजीत कौर, मनप्रीत कौर, सुरिदर कौर, रंजना, महिदर कौर व प्रभजोत कौर उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी