प्रत्येक मनुष्य परोपकारी कार्य में अपना योगदान डाले : गुरसेमाजरा

दून वैलफेयर सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष कर्म ¨सह गुरसेमाजरा ने समाज सेवी संस्था जन अधिकार कल्याण कमेटी नूरपुरबेदी द्वारा आयोजित मैडीकल जांच कैंप का उदघाटन करने मौके संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक मनुष्य परोपकारी कार्य में योगदान डाले क्योकि जन हित में किए जाने वाले कार्य ही व्यक्तियों को महान बनाते है। ये कैंप वैलफेयर सोसायटी नूरपुरबेदी के सहयोग से भारज लाइफ केयर अस्पाताल तथा ट्रोमा सैंटर होशियारपुर के सहयोग से लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Oct 2018 03:45 PM (IST) Updated:Wed, 10 Oct 2018 03:45 PM (IST)
प्रत्येक मनुष्य परोपकारी कार्य में अपना योगदान डाले : गुरसेमाजरा
प्रत्येक मनुष्य परोपकारी कार्य में अपना योगदान डाले : गुरसेमाजरा

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी : दून वेलफेयर सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष कर्म ¨सह गुरसेमाजरा ने समाजसेवी संस्था जन अधिकार कल्याण कमेटी के सहयोग से मेडिकल कैंप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य परोपकारी कार्य में योगदान डाले, क्योंकि जनहित में किए जाने वाले कार्य ही व्यक्तियों को महान बनाते हैं। ये कैंप वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से भारज लाइफ केयर अस्पताल तथा ट्रॉमा सेंटर होशियारपुर के सहयोग से लगाया गया। गुरसेमाजरा ने संस्था को 11 हजार रुपये नकद सहायता प्रदान की। इस अवसर पर अस्पताल के प्रबंधक डॉ. रछपाल ¨सह भारज ने मरीजों को विभिन्न बीमारियों तथा उनके बचाव संबधी जानकारी दी। इस दौरान डॉ. रछपाल ¨सह भारज ने घुटनों के दर्द, डॉ. जसजोत सैणी ने मोटापा कम करने, डॉ. अमरजीत कौर फिजियोथैरेपी तथा डॉ. इशिता गौतम ने दांतों की बीमारियों से पीड़ित लोगों की जांच की तथा जरूरतमंदों को अस्पताल की तरफ से मुफ्त दवा भी बांटी। जरूरी टेस्ट भी मौके पर मुफ्त किए गए। संस्था के अध्यक्ष मोहन ¨सह भैणी ने अतिथियों का आभार जताया तथा डॉक्टरों की टीम को सम्मानित किया गया। कैंप के सफल आयोजन में अध्यक्ष मोहन ¨सह भैणी, दून सभा के सरपरस्त पंडित राम तीर्थ, अध्यक्ष नानक चंद राणा, जगन्नाथ भंडारी, कुलदीप चंद चड्ढा, दर्शन कुमार, मदन गोपाल, दीवान ¨सह, गुरनैब ¨सह, गुर¨वदर ¨सह मदन पाल राणा, अशोक कुमार, राज कुमार, कुलदीप ढड, देव राज, ¨शगारा ¨सह बैंस, राम ¨सह आदि संस्था के सदस्यों ने अहम योगदान डाला।

chat bot
आपका साथी