जस्टिस गुप्ता ने परिवार सहित नवाया शीश

कीरतपुर साहिब में मनाए जा रहे होला-महल्ला के पहले पड़ाव के दूसरे दिन विभिन्न गुरु घरों में जहां बड़ी संख्या में संगत नतमस्तक हुई। वहीं माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ के जज जस्टिस सुरिन्द्र गुप्ता ने परिवार सहित प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर माथा टेका। उन्होंने गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ता जी में शीश नवाने के बाद ऐतिहासिक दरगाह पीर साई बाबा बुढण शाह के दरबार में भी सजदा करते हुए इतिहास सुना। उन्होंने कहा कि इस दरगाह पर आकर उनको रूहानियत का अहसास हुआ है। यहां जल्द दोबारा नतमस्तक होने आएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 04:30 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 04:30 PM (IST)
जस्टिस गुप्ता ने परिवार सहित नवाया शीश
जस्टिस गुप्ता ने परिवार सहित नवाया शीश

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब : कीरतपुर साहिब में मनाए जा रहे होला-महल्ला के पहले पड़ाव के दूसरे दिन विभिन्न गुरु घरों में जहां बड़ी संख्या में संगत नतमस्तक हुई। वहीं माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ के जज जस्टिस सुरिन्द्र गुप्ता ने परिवार सहित प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर माथा टेका। उन्होंने गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ता जी में शीश नवाने के बाद ऐतिहासिक दरगाह पीर साई बाबा बुढण शाह के दरबार में भी सजदा करते हुए इतिहास सुना। उन्होंने कहा कि इस दरगाह पर आकर उनको रूहानियत का अहसास हुआ है। यहां जल्द दोबारा नतमस्तक होने आएंगे। मौके पर दरगाह के प्रबंधकों ने उनको सम्मानित किया। उनके साथ जिला एवं सेशन जज परमजीत सिंह सहित सीजीएम पूजा अंदोतरा, सीनियर सब जज परमजीत सिंह, एडिशनल सब जज गुरप्रीत कौर आदि ने भी दरगाह पर सजदा किया। मौके पर परवेज शाह, एडवोकेट अहमदद्दीन, गफूर शाह, नाजिर निदी, गफूर मोहम्मद, इमतियाज बिट्टू, इमदाद दारी, मुमताज मोहम्मद, संजय शाह, अशरफ, तनवीर, यूनीस खान, शहबाज खान, आसिफ खान, सुजेन खान आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी