रोप वे प्रोजेक्ट विकास की नई दिशा तय करेगा : राणा केपी

आज पार्क प्लाजा होटल आनंदपुर साहिब में जिला परिषद तथा पंचायती समिति के नए चुने गए सदस्यों के सम्मान में रखे गए समारोह में पंजाब विधान सभा स्पीकर राणा केपी ¨सह मुख्य रूप से शामिल हुए। इस मौके उन्होंने कहा कि विकास की रफ्तार में तेजी लाकर इस क्षेत्र की शक्ल बदलने का जो प्रयास पिछले डेढ़ साल में हुआ है, उसके साथ इस क्षेत्र की नुहार बदल जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Oct 2018 05:09 PM (IST) Updated:Sun, 07 Oct 2018 05:09 PM (IST)
रोप वे प्रोजेक्ट विकास की नई दिशा तय करेगा : राणा केपी
रोप वे प्रोजेक्ट विकास की नई दिशा तय करेगा : राणा केपी

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब : आनंदपुर साहिब के एक निजी होटल में जिला परिषद तथा पंचायती समिति के नए चुने गए सदस्यों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पंजाब विधान सभा स्पीकर राणा केपी ¨सह मुख्य रूप से शामिल हुए। उन्होंने कहा कि विकास की रफ्तार में तेजी लाकर इस क्षेत्र की शक्ल बदलने का जो प्रयास पिछले डेढ़ साल में हुआ है, उसके साथ इस क्षेत्र की नुहार बदल जाएगी। सैर सपाटा के तौर पर विकसित होते जा रहे इस क्षेत्र में आने वाले समय में व्यापार कारोबार प्रफुल्लित होने के साथ पर्यटकों तथा श्रद्धालुओं की आमद में हो रही वृद्धि ने इस क्षेत्र की आर्थिकता को मजबूत किया है। लगभग 600 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट इस क्षेत्र में जल्द ही शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि 250 करोड़ रुपये की लागत के साथ बनने वाला आनंदपुर साहिब माता श्री नयना देवी रोप वे प्रोजेक्ट इस इलाके के विकास के लिए एक नई दिशा तय करेगा।

नये चुने जिला परिषद तथा पंचायत समिति सदस्यों को संबोधन करते हुए स्पीकर राणा केपी ¨सह ने कहा कि चुने हुए मेंबर लोग सेवा की भावना के साथ काम करें तथा सरकार की नीतियों तथा प्रोग्रामों को गांव स्तर पर पहुंचाएं। इस मौके उन्होंने चार नए चुने जिला परिषद तथा 28 पंचायत समिति मेंबरों का विशेष सम्मान किया तथा उन को अपने फर्जों को निभाने की प्रेरणा दी। इस मौके प्रेम ¨सह बासोवाल, रमेश चंद्र, हरजीत ¨सह जीता, राणा राम ¨सह, बलवीर ¨सह भीरी, इंद्रजीत ¨सह अरोड़ा, कमलदेव जोशी, महंत वचन दास, राम सरूप, डॉ. आत्मा ¨सह, डीएसपी र¨मदर ¨सह काहलों, मनमोहन ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी