आनंदपुर साहिब की सुंदरता को निखारेगा हर्बल गार्डन: जत्थेदार रघुवीर

हेरिटेज फाउंडेशन आनंदपुर साहिब द्वारा गुरुद्वारा शीशगंज साहिब के साथ उसारे जा रहे हर्बल गार्डन में तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर ¨सह ने दालचीनी का पहला पौधा रोपित किया। इस दौरान अश्वगंधा, ग्रीन ग्रास, पेपर¨मट, तुलसी, लौंग, इलायची आदि के पौधे भी रोपित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 06:26 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 06:26 PM (IST)
आनंदपुर साहिब की सुंदरता को निखारेगा हर्बल गार्डन: जत्थेदार रघुवीर
आनंदपुर साहिब की सुंदरता को निखारेगा हर्बल गार्डन: जत्थेदार रघुवीर

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब : हेरिटेज फाउंडेशन आनंदपुर साहिब द्वारा गुरुद्वारा शीशगंज साहिब के साथ उसारे जा रहे हर्बल गार्डन में तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर ¨सह ने दालचीनी का पहला पौधा रोपित किया। इस दौरान अश्वगंधा, ग्रीन ग्रास, पेपर¨मट, तुलसी, लौंग, इलायची आदि के पौधे भी रोपित किए गए।

इस मौके तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघूवीर ¨सह ने हेरिटेज फाउंडेशन आनंदपुर साहिब द्वारा शहर में उसारे जा रहे हर्बल गार्डन की प्रशंसा करते कहा कि फाउंडेशन का यह प्रयास से नवमें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के साथ संबंधित इस नगर की सुंदरता में और भी निखार लाएगा। इस मौके फाउंडेशन प्रधान सोढी विक्रम ¨सह ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा लोगों को भी अपने घरों में छोटे आकार के हर्बल पौधे लगाने के लिए जागरुक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उसारे जा रहे हर्बल गार्डन के भीतर पैदल जाने के लिए बनाए जा रहे पैदल रास्ते के तीनों तरफ देसी जड़ी-बूटियों तथा मानव स्वास्थ्य के लाभदायक पौधे रोपित किए जाएंगे। इस दौरान एसजीपीसी सदस्य ¨प्रसिपल सु¨रदर ¨सह, मैनेजर जसवीर ¨सह, ¨प्रसिपल डॉ.जसवीर ¨सह, सूचना अफसर एडवोकेट हरदेव ¨सह ने भी पौधे रोपित किए। इस मौके दलवीर ¨सह धूड़िया, प्रोफेसर जुझार ¨सह, प्रोफेसर बलजीत ¨सह चाना, सुख¨वदर ¨सह बिट्टू, अमरजीत ¨सह, नच्छतर ¨सह रंधावा, हरदेव ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी