एसीएफ वैन के माध्यम से टीबी मरीजों की पहचान का कार्य शुरू

संवाद सहयोगी, रूपनगर : पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा रूपनगर जिले में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Aug 2018 04:47 PM (IST) Updated:Sun, 12 Aug 2018 04:47 PM (IST)
एसीएफ वैन के माध्यम से टीबी मरीजों की पहचान का कार्य शुरू
एसीएफ वैन के माध्यम से टीबी मरीजों की पहचान का कार्य शुरू

संवाद सहयोगी, रूपनगर : पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा रूपनगर जिले में टीबी के मरीजों की खोज एवं पहचान करने के उद्देश्य से भेजी गई एसीएफ वैन पर तैनात स्टाफ ने शंकित मरीजों के टेस्ट करने का काम शुरू कर दिया है। रूपनगर की सिविल सर्जन डॉ. ह¨रदर कौर की हिदायतों व डॉ. रोमी ¨सगला के मार्गदर्शन में शुरू किए इस अभियान के दौरान कम्युनिटी हेल्थ सेंटर चमकौर साहिब में शंकित मरीजों की थूक के सैंपल लिए गए। जानकारी देते एसएमओ डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि मिशन तंदुरुस्त पंजाब के तहत अत्याधुनिक तकनीक द्वारा मरीजों के टेस्ट किए जा रहे हैं जोकि टीबी के सही मरीजों की पहचान संभव बनाते हुए उनका इलाज संभव बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि टेस्ट के लिए जो तकनीक अपनाई जा रही है उससे मरीज में आंशिक रूप से भी टीबी होने बारे पता लगाया जा सकता है। इस मौके हर¨वदर ¨सह सैनी सहित म¨हदर ¨सह मावी, सुरजीत ¨सह, नागर ¨सह, रश¨वदर ¨सह, निरंजन ¨सह, कुल¨वदर ¨सह आदि के अलावा पैरा मेडिकल स्टाफ तथा आशा वर्कर्स हाजिर थे। बाजार में टेस्ट काफी महंगा

उन्होंने बताया कि हालांकि बाजार अंदर टीबी संबंधी टेस्ट काफी मंहगा है लेकिन पंजाब सरकार की हिदायतों पर इस टेस्ट को पूरी तरह से मुफ्त किया जा रहा है जबकि मरीज की पहचान होने के बाद इलाज भी पूरी तरह से मुफ्त किया जाता है। उन्होंने बताया कि आज पैरा मेडिकल स्टाफ व आशा वर्करों द्वारा 80 व्यक्तियों के सेंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं।

chat bot
आपका साथी