इंट्राम्यूरल इनडोर रोइंग मुकाबलों में 300 खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर के साथ लगते गांव कटली में खेल विभाग की ओर से संचालित क्याकिंग,

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 06:21 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 06:21 PM (IST)
इंट्राम्यूरल इनडोर रोइंग मुकाबलों में 300 खिलाड़ियों ने बहाया पसीना
इंट्राम्यूरल इनडोर रोइंग मुकाबलों में 300 खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर के साथ लगते गांव कटली में खेल विभाग की ओर से संचालित क्याकिंग, कैनोइंग व रोइंग को¨चग सेंटर में इंट्राम्यूरल इनडोर रोइंग मुकाबले सफलता पूर्वक करवाए गए जिनमें खेल विभाग के द्वारा राज्य भर में संचालित विभिन्न को¨चग खेल सेंटरों से लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इन मुकाबलों के समापन के मौके पर खेल विभाग पंजाब के डिप्टी डायरेक्टर सुरजीत ¨सह संधू विशेष रूप से पहुंचे तथा उन्होंने खिलाड़ियों को जहां आशीर्वाद दिया वहीं उन्होंने खिलाड़ियों को खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर रोइंग कोच जगजीवन ¨सह ने बताया कि खेल विभाग के दिशा निर्देशों पर यहां सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर वर्ग के लड़के व लड़कियों ने भाग लिया है। उन्होंने बताया कि सीनियर वर्ग की लड़कियों में हैंडबॉल खिलाड़ी पूजा रानी ने पहला, बास्केटबॉल खिलाड़ी गीता रानी ने दूसरा तथा वालीबॉल खिलाड़ी प्रिया रानी ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि लड़कों के वर्ग में हैंडबॉल खिलाड़ी व¨रदर ¨सह ने पहला, वालीबॉल खिलाड़ी मनप्रीत ¨सह ने दूसरा तथा बास्केटबॉल खिलाड़ी जोरावर ¨सह ने तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि इन सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल विभाग पंजाब के डिप्टी डायरेक्टर सुरजीत ¨सह संधू के द्वारा इन्हें पुरस्कृत किया गया है।

इस मौके पर खेल विभाग के फुटबॉल कोच सुखदेव ¨सह सहित हॉकी कोच इंद्रजीत ¨सह, हैंडबॉल कोच तुलसी राम व तेजवीर ¨सह, कुश्ती कोच ह¨रदर ¨सह, वालीबॉल कोच हर¨वदर कौर, बास्केटबॉल कोच वंदना बाहरी व रूपेश कुमार, रोइंग कोच जगजीवन ¨सह, बैड¨मटन कोच शील भगत, तैराकी कोच शैरीनप्रीत ¨सह, हॉकी कोच ह¨रदर कौर, कबड्डी कोच हर¨वदर कौर आदि विशेष रूप से हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी