रेलवे ने 9 घंटे का लिया मैगा ब्लॉक, दिन में 6 ट्रेनें रद रहीं

संवाद सहयोगी, रूपनगर : जिले में ट्रेन से यात्रा करने वाले मंगलवार को परेशान रहे। दरअसल रेलवे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Feb 2018 02:57 AM (IST) Updated:Wed, 07 Feb 2018 02:57 AM (IST)
रेलवे ने 9 घंटे का लिया मैगा ब्लॉक, दिन में 6 ट्रेनें रद रहीं
रेलवे ने 9 घंटे का लिया मैगा ब्लॉक, दिन में 6 ट्रेनें रद रहीं

संवाद सहयोगी, रूपनगर : जिले में ट्रेन से यात्रा करने वाले मंगलवार को परेशान रहे। दरअसल रेलवे विभाग ने 9 घंटे का मैगा ब्लॉक लिया था। इस कारण दिन में चलने वाली सारी ट्रेनें रूपनगर-कीरतपुर साहिब-आनंदपुर साहिब-नंगल डैम-ऊना हिमाचल प्रदेश व अंब अंदौरा के बीच बंद रही। ऐसा ही मैगा ब्लॉक अब 11 फरवरी को भी लिया जाएगा। इस दिन भी ट्रेनें बंद रहेंगी।

नार्दर्न रेलवे की अंबाला डिवीजन के कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी ने बताया कि आज लिए मैगा ब्लॉक के दौरान आनंदपुर साहिब व नंगल डैम के बीच पड़ते फाटक नंबर 80 पर अंडरब्रिज बनाया गया है जबकि बूंगा साहिब वाले रेलवे फाटक पर भी रिपेयर का काम किया गया है। ब्लॉक के कारण सुबह 9 से शाम 5 बजे तक सर¨हद सेक्शन में चलने वाली सारी गाड़ियां रूपनगर से नंगल डैम, ऊना हिमाचल व अंब अंदौरा के लिए बंद रहीं। पर अंब अंदौरा से चलकर अंबाला, दिल्ली के रास्ते बरेली तक जाने व आने वाली हिमाचल एक्सप्रेस, ऊना हिमाचल से चलकर नंगल डैम, आनंदपुर साहिब, कीरतपुर साहिब, रूपनगर, चंडीगढ़ के रास्ते नई दिल्ली आने-जाने वाली जन शताब्दी तथा नंगल डैम से चलकर लुधियाना,जालंधर, ब्यास के रास्ते अमृतसर तक आने जाने वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस रवाना हुई है। ये ट्रेनें मैगा ब्लॉक से पहले निकलीं।

स्टेशन पर दिनभर रहा सन्नाटा, बस चालकों की रही चांदी

सर¨हद सेक्शन में रूपनगर से अंब अंदौरा के बीच दिन मे 6 गाड़ियां आती जाती हैं। इनके आज न चलने से स्टेशनों पर दिन भर सन्नाटा छाया रहा। लोग बसों में अधिक किराया खर्च कर अपने काम पर गए। शाम को 5 बजे अंबाला कंट्रोल ने रेल ट्रैक पर जारी काम के समाप्त होने की जानकारी दी। उसके बाद 5.30 बजे ट्रेनें रवाना हुईं। दिन भर गाड़ियों के बंद रहने के कारण बसों में आज दिन भर भीड़ रही। इससे बस ठेकेदारों की चांदी रही।

11 फरवरी को भी रहेगा मैगा ब्लॉक

अंबाला कंट्रोल रूम के अनुसार अब 11 फरवरी को लगभग 10 घंटे का मैगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान कुराली रेलवे स्टेशन यार्ड वाले फाटक को बंद करते हुए अंडरब्रिज बनाया जाएगा। सुबह 09.20 से शाम 7.20 बजे तक कुराली-रूपनगर-नंगल डैम-ऊना-अंब अंदौरा के बीच रेल यातायात ठप रहेगा। इससमय के बीच लगभग सारी पैसेंजर गाड़ियां बंद रहेंगी। पर हिमाचल एक्सप्रेस, ऊना-चंडीगढ़-नई दिल्ली जन शताब्दी तथा नंगल डैम-अमृतसर इंटर सिटी एक्सप्रेस के आने व जाने का समय सुबह व शाम का है इसलिए यह गाड़ियां चलती रहेंगी।

chat bot
आपका साथी