होला महल्ला को लेकर खिजराबाद में सजाए दीवान

संवाद सहयोगी, कुराली : गांव खिजराबाद में होला महल्ला को लेकर गुरुद्वारा बाबा जोराबर ¨सह तथ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Feb 2018 03:02 AM (IST) Updated:Mon, 26 Feb 2018 03:02 AM (IST)
होला महल्ला को लेकर खिजराबाद में सजाए दीवान
होला महल्ला को लेकर खिजराबाद में सजाए दीवान

संवाद सहयोगी, कुराली : गांव खिजराबाद में होला महल्ला को लेकर गुरुद्वारा बाबा जोराबर ¨सह तथा गुरुद्वारा दमदमा साहिब में दीवान सजाए गए। इनमें रागी, ढाडी तथा कविशरी जत्थों ने संगत को पंथ रस से निहाल किया। सिख पंथ में विशेष स्थान रखने वाले इस होला महल्ला को लेकर शुरू हुए समागम में बड़ी संख्या में संगत गुरु घर पहुंची।

दशमेश पिता श्री गुरु गो¨बद ¨सह जी की दो बार चरण छोह वाले इस गांव के इन एतिहासिक गुरु घरों में प्रबंधक कमेटियों की देखरेख में अखंड पाठों के भोग डाले गए। सजाए दीवानों में भाई कुलजीत ¨सह दिलबर, भाई मलकीयत ¨सह पपराली के अलावा अनेकों रागी व ढाडी जत्थो ने सिख पंथ के महान शहीदों संबंधी वीर गाथाएं व प्रसंग सुनाते हुए संगत को निहाल किया। विशेष रूप से पहुंचे सांसद प्रोफेसर प्रेम ¨सह चंदूमाजरा, पूर्व मंत्री जगमोहन ¨सह कंग, डॉ. दलजीत ¨सह चीमा, अकाली नेता रणजीत ¨सह गिल, एसजीपीसी मेंबर जत्थेदार अजमेर ¨सह खेड़ा, चरणजीत ¨सह चन्ना कालेवाल, यूथ कांग्रेस नेता राणा कुशलपाल ने आई संगत को गुरु साहिबों द्वारा दर्शाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके अवसर हरदीप ¨सह, सुखदीप ¨सह, बल¨वदर ¨सह, हरचरण ¨सह, मनदीप ¨सह खिजराबाद, सतनाम ¨सह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी