रूपनगर व पटियाला फाइनल में

जागरण संवाददाता, नंगल बीबीएमबी क्रिकेट स्टेडियम नंगल में चौथे दिन जारी रहे लड़कों के 64वें राज्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 10:09 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 10:09 PM (IST)
रूपनगर व पटियाला फाइनल में
रूपनगर व पटियाला फाइनल में

जागरण संवाददाता, नंगल

बीबीएमबी क्रिकेट स्टेडियम नंगल में चौथे दिन जारी रहे लड़कों के 64वें राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में टीमों ने दम दिखाते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। सेमिफाइनल मुकाबलों में रूपनगर व पटियाला की टीमों ने जीत हासिल की है। अब ये टीमें फाइनल मैच में दम दिखाएंगी। अंडर 19 वर्ष आयु वर्ग के करवाए जा रहे खेल मुकाबलों को शुरू करवाते हुए खेल समिति की जोनल अध्यक्ष प्रिंसिपल बलजीत कौर तथा सहायक जिला शिक्षा अधिकारी सतनाम सिंह संधु ने कहा कि टीमों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। सेमीफाइनल मुकाबले में जिला रूपनगर ने अमृतसर को 19 रनों से हरा कर जीत हासिल की है वहीं पटियाला ने 5 विकेट से लुधियाना को पराजित करके फाइनल मुकाबले में प्रवेश पा लिया है। फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को प्रोत्साहित करने के लिए पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह विशेष रूप से दोपहर एक बजे पहुंच रहे हैं।

इस मौके पर भूपेंद्र सिंह, अवतार सिंह, खेल समिति के जोनल सचिव क्रांतिपाल सिंह, कोच अजीत पाल सिंह, अमरीक सिंह नागरा, जसपाल सिंह, अणखपाल सिंह, हरपाल सिंह, करनैल सिंह, अश्वनी कुमार, शादी लाल, गोपाल कृष्ण, हरीश कुमार, सुरजीत कौर, जसविंदर कौर आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी