पंजाब की तर्ज पर हरियाणा सरकार से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी मिलें सभी सुविधाएं

रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा की नंगल इकाई ने बैठक कर पंजाब सरकार की तर्ज पर हरियाणा के फैमिली पेंशनर्स को भी विभिन्न सुविधाएं देने की माग की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 10:29 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 10:29 PM (IST)
पंजाब की तर्ज पर हरियाणा सरकार से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी मिलें सभी सुविधाएं
पंजाब की तर्ज पर हरियाणा सरकार से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी मिलें सभी सुविधाएं

जागरण संवाददाता, नंगल: रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा की नंगल इकाई ने बैठक कर पंजाब सरकार की तर्ज पर हरियाणा के फैमिली पेंशनर्स को भी विभिन्न सुविधाएं देने की माग की है। यूनिट के प्रधान राजा राम मलिक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए संगठन के सचिव बीएस डोड ने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण विभाग के पेशनर्स ग्रीवेंस सेल स्थापित करने का स्वागत कर हरियाणा पावर यूटिलिटी में भी ऐसे सेल खोलने की माग की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पावर यूटीलिटी से नेशनल पेंशन सिक्स के केस का जल्द एरियर दिया जाए साथ ही एलटीसी की बंद किस्तें भी दी जाएं। रिटायर कर्मचारियों की पीपीओ बुकलेट शेप में जारी करना, सभी सर्कुलरों की कापिया भेजने, 65 वर्ष की आयु पर पंजाब की तर्ज पर अतिरिक्त पेंशन देना तथा पंजाब की तर्ज पर दो वर्ष बाद फैमिली पेंशनर को भी एलटीसी देने की माग उठाते हुए उन्होंने कहा है कि ये सभी मांगें जायज हैं, जिन्हें जल्द पूरा किया जाना चाहिए। बैठक में सभी बीमारियों के लिए कैशलेस मेडिकल सुविधा देने का आग्रह करते सदस्यों ने कहा है कि जिस राज्य में पेंशनर रहते हैं, वहा की सरकार द्वारा स्वीकृति लेकर सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाने की सुविधा हरियाणा के रिटायर पेंशनर्स को भी दी जानी चाहिए। इस अवसर पर अविनाश कुमार, पुरुषोत्तम, जसपाल राणा, अवतार सिंह, महेंद्र सिंह संधू, राजपाल असवाल आदि भी मौजूद थे। पे कमीश्न की अवधि बढ़ाने पर सरकार के खिलाफ जताया रोष संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: पंजाब, यूटी मुलाजिम और पेंशनर साझा फ्रंट के आह्वान पर तहसील कांप्लेक्स में मुलाजिमों ने वेतन कमीश्न की अवधि बढ़ाने के विरोध में अधिसूचना की प्रतियां जलाकर नेता गुरप्रीत सिंह की अगुआई में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके दलजीत सिंह जटाना व पंजाब सुबार्डिनेट सर्विसिज फेडरेशन के प्रेस सचिव धरमिदर सिंह भंगू ने कहा कि वेतन कमीश्न को पांच साल से अधिक समय लटकाने के बाद भी इसकी अवधि में लगातार बढ़ोतरी करते रहने सहित सरकार महंगाई भत्ते की किस्तें भी नहीं दे रही है। उन्होंने मांग की कि पंजाब सरकार पुरानी पेंशन स्कीम बहाल कर मुलाजिम वर्ग का भविष्य सुरक्षित करे। इस मौके पर लेक्चरर विवेक कुमार, इकबाल सिंह, अवतार सिंह मक्कोवाल, सुखदर्शन सिंह, अमनदीप सिंह, अवतार सिंह, भाग सिंह, नरिदर सिंह, रविजीत सिंह, सोहन सिंह, अजय कुमार, मनदीप कुमार, जगदीश सिंह, कंचन ठाकुर, जसवीर कौर, मनिदर कौर, कुलवंत कौर व सुमन बाला भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी