गुरु का लाहौर में दो दिवसीय वार्षिक जोड़ मेल शुरू, धार्मिक दीवान सजाए

हिमाचल प्रदेश में पड़ते ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु का लाहौर में दसवें पातशाह श्री गुरु गोबिद सिंह का विवाह पर्व का यादगार दिन हर साल की तरह इस साल भी बहुत ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 10:52 PM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 10:52 PM (IST)
गुरु का लाहौर में दो दिवसीय वार्षिक जोड़ मेल शुरू, धार्मिक दीवान सजाए
गुरु का लाहौर में दो दिवसीय वार्षिक जोड़ मेल शुरू, धार्मिक दीवान सजाए

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: हिमाचल प्रदेश में पड़ते ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु का लाहौर में दसवें पातशाह श्री गुरु गोबिद सिंह का विवाह पर्व का यादगार दिन हर साल की तरह इस साल भी बहुत ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके जोड़ मेल के पहले दिन सोमवार को गुरुद्वारा भोरा साहिब आनंदपुर साहिब में अखंड पाठ साहिब के भोग उपरांत धार्मिक दीवान सजाए गए। गुरुद्वारा साहिब से पांच प्यारों की अगुआई में (बरात रूपी) नगर कीर्तन सजाया गया। नगर कीर्तन की शुरुआत की अरदास तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघुबीर सिंह ने की।

नगर कीर्तन आनंदपुर साहिब के बाजारों से होता हुआ, गंगूवाल, सद्धेवाल व गुरुद्वारा सुहेला घोड़ा साहिब से होता हुआ गुरुद्वारा सेहरा साहिब पहुंचा, जहां सजे दीवान में रागी जत्थों ने शबद कीर्तन किया। इसके बाद नगर कीर्तन गुरुद्वारा त्रिवेणी साहिब से होता हुआ गुरुद्वारा गुरु का लाहौर में समाप्त हुआ। गुरुद्वारा गुरु का लाहौर में खुले दीवान सजाए गए, जिसमें पंथ प्रसिद्ध कीर्तनी व कथावाचकों ने गुरु इतिहास सुनाकर संगत को निहाल किया। दूर- दूर से आईं बड़ी संख्या में संगत ने गुरुघर में माथा टेका । इस मौके पर जगह -जगह लंगर भी लगाए हुए थे। इस दौरान तख्त श्री केसगढ़ साहिब के मैनेजर मलकीत सिंह, एडीशनल मैनेजर हरदेव सिंह, हेड ग्रंथी भाई फूला सिंह, एसजीपीसी मेंबर भाई अमरजीत सिंह चावला, प्रिसिपल सुरिदर सिंह, जत्थेदार दलजीत सिंह भिडर, संत बाबा हरभजन सिंह जी कार सेवा किला आनंदगढ़ साहिब वाले, बाबा अवतार सिंह टिब्बी साहिब वाले, जत्थेदार संतोख सिंह, मनजिदर सिंह बराड़, हरजीत सिंह अचित, प्रधान प्रितपाल सिंह गंडा, तेजिदर सिंह वालिया, ठेकेदार गुरनाम सिंह, जत्थेदार राम सिंह, सरबजीत सिंह, गुरकीरत सिंह व स्वरूप सिंह आदि भी उपस्थित थे। देसी घी में बनी मिठाइयां लेकर पहुंचे ट्रक संवाद सहयोगी, श्री आनंदपुर साहिब: गुरु गोबिद सिंह जी के विवाह पर्व पर एक माह पहले से तैयार की जा रही देसी घी में बनी मिठाइयों का लंगर भी लगाया जाएगा। इनमें लड्डू, पेड़े, जलेबियां, बेसन, दो तरह की बर्फी, गजरेला व बालू शाही आदि शामिल है। मिठाइयों को ट्रकों में गुरुद्वारा गुरु का लाहौर में लाया गया है। संत बाबा लाभ सिंह जी सचखंड वासी एवं मौजूदा प्रबंधक किला आनंदगढ़ साहिब संत बाबा सुच्चा सिंह जी की अगुवाई में गुरुद्वारा गुरु का लाहौर में मिठाई के लंगर संगत में बरताए जाएंगे। टनों के हिसाब से एक माह पहले गुरुद्वारा नोरा भोरा नवांशहर में मिठाइया तैयार की गई हैं। बाबा सुच्चा सिंह ने बताया कि सभी मिठाइयां देसी घी में बनाई गई हैं।

chat bot
आपका साथी