कुमार राजा व बाबा प्रदीप शर्मा ने किया महामाई का गुणगान

लोक कल्याण के लिए मा भवानी का विशाल जागरण अजौली मोड़ के निकट मा दुर्गा चौक स्थित भक्तिमय वातावरण में संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 10:37 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 10:37 PM (IST)
कुमार राजा व बाबा प्रदीप शर्मा ने किया महामाई का गुणगान
कुमार राजा व बाबा प्रदीप शर्मा ने किया महामाई का गुणगान

जागरण संवाददाता, नंगल

लोक कल्याण के लिए मा भवानी का विशाल जागरण अजौली मोड़ के निकट मा दुर्गा चौक स्थित भक्तिमय वातावरण में संपन्न हो गया। जागरण में होशियारपुर के कुमार राजा तथा बाबा प्रदीप शर्मा ने गुणगान करके वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। एक के बाद एक मधुर भेंटों ने इस तरह से रंग बरसाया कि मानों मां भवानी स्वयं भक्तों में आ विराजीं हों। मां की पावन ज्योति के समक्ष संगत ने माथा टेका। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित हुए नगर कौंसिल के चेयरमैन अशोक पुरी ने जागरण की सराहना करते हुए गुणगान करने पहुंचे कलाकारों में विशेषकर बाबा प्रदीप शर्मा को सम्मानित किया। संदीप शर्मा ने मंच संचालन करते हुए अपने प्रेरणात्मक संबोधन में भक्तों से कहा कि वे हमेशा जीवन में अच्छे कार्य करते रहें।

chat bot
आपका साथी