गुरमति शिविर में प्रशिक्षुओं को किया जा रहा संस्कारित

जागरण संवाददाता, नंगल संत अतर सिंह जी मेमोरियल खालसा गुरमति प्रचार सेवा ट्रस्ट संगरूर की ओर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jun 2017 04:21 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jun 2017 04:21 PM (IST)
गुरमति शिविर में प्रशिक्षुओं को किया जा रहा संस्कारित
गुरमति शिविर में प्रशिक्षुओं को किया जा रहा संस्कारित

जागरण संवाददाता, नंगल

संत अतर सिंह जी मेमोरियल खालसा गुरमति प्रचार सेवा ट्रस्ट संगरूर की ओर से नई पीढ़ी को गुरमति संस्कारों से जोड़ने के मकसद से आयोजित प्रशिक्षण शिविर के छठे दिन नितनेम के बारे में अवगत करवाया गया। ऐतिहासिक गुरुद्वारा विभोर साहिब में 25 जून तक चलने वाले शिविर में प्रतिभागियों को मर्यादाओं के अनुसार जीवन व्यतीत करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ट्रस्ट के प्रतिनिधि हरमिंदर सिंह व अमरजीत सिंह ने बताया कि प्रशिक्षुओं को यह सिखाया जा रहा है कि अपनी दिनचर्या को गुरबाणी का पाठ करके शुरू करना चाहिए। उन्हें सुखमणि साहिब, चौपाई साहिब आदि के महत्व से भी विस्तारपूर्वक जागरूक करने का प्रयास जारी हैं। प्रशिक्षुओं को सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशिक्षित करके धर्म संस्कारों से जोड़ने के प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी